जम्मू कश्मीर में आतंकियों की गोलीबारी में CRPF अधिकारी घायल

Jammu and Kashmir firing

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग जिले के संगम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 89 वीं बटालियन की सी कंपनी पर आतंकियों ने गोलीबारी की।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में बृहस्पतिवार को सीआरपीएफ की एक कंपनी पर आतंकियों ने गोलीबारी की जिसमें एक अधिकारी घायल हो गए। पुलिस ने इस बारे में बताया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग जिले के संगम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 89 वीं बटालियन की सी कंपनी पर आतंकियों ने गोलीबारी की।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में पर्यटन के लौटे अच्छे दिन, नए साल के मौके पर पूरी तरह बुक हुए होटल

उन्होंने बताया कि गोलीबारी में उप निरीक्षक हरदयाल यादव घायल हो गए। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान शुरू किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़