करेंट लगाकर बाघ की हत्या कर शव फेंका, 03 आरोपी गिरफ्तार कर भेजे गए जेल

killing tiger with current
दिनेश शुक्ल । Feb 28 2021 10:53PM

जांच के दौरान विभागीय टीम को आस-पास बाघ के घसीटने के निशान, छोटी झाडियों व घास में बाघ के बाल मिले। बताया कि बाघ को घसीटने के निशान 50 मीटर तक मिले और वहां पर सेंटिग के तार का एक टुकडा घास पर मिला और जली हुई घास, बाघ की चमडी के जले हुए टुकडे व करेंट के लिए लगाई गई खूटी के निशान भी मिले।

सिवनी। मध्य प्रदेश में सिवनी जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र कुरई के बीट गोरखपुर कम्पाडमेंट पी-260 में शनिवार सुबह एक बाघ का शव मिला है। इस प्रकरण में वन विभाग ने रविवार को 03 आरोपितों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।उपवनमंडलाधिकारी दक्षिण सामान्य वनमंडल कुरई एस.के.जौहरी ने रविवार देर शाम को बताया कि शनिवार की सुबह 7.30 बजे फारेस्ट ने उन्हें सूचना दिया गया कि बीट गोरखपुर कम्पाटमेंट पी-260 में एक गड्ढे में बाघ का शव मिला है।

 

इसे भी पढ़ें: सिंधिया बोले व्यक्ति छोटा या बड़ा जन्म व पद से नहीं, कर्म से बनता है

सूचना पर डाॅगस्कावड सहित वन अमला घटना स्थल पर पहुंचा जहां बाघ का शव एक गड्ढे में पाया गया जो 03-04 दिन पुराना था। जांच के दौरान विभागीय टीम को आस-पास बाघ के घसीटने के निशान, छोटी झाडियों व घास में बाघ के बाल मिले। बताया कि बाघ को घसीटने के निशान 50 मीटर तक मिले और वहां पर सेंटिग के तार का एक टुकडा घास पर मिला और जली हुई घास, बाघ की चमडी के जले हुए टुकडे व करेंट के लिए लगाई गई खूटी के निशान भी मिले। जांच में प्रथम दृष्ट्रया यह पाया गया कि करेंट लगाकर बाघ का शिकार किया गया है और उसे घसीटकर गढढे में डाल दिया गया है। 

 

इसे भी पढ़ें: पहले चरण के कोरोना वैक्सीनेशन में मध्य प्रदेश देश में दूसरे स्थान पर, सोमवार से दूसरा चरण होगा शुरू

एस.के.जौहरी ने बताया कि जांच दल ने डाॅग स्कावड को घटना स्थल से छोड़ा जिस पर डाॅग स्कावड ग्राम फतेहपुर के दो घरों में पहुंचा जहां एक घर में ताला लगा हुआ था और दूसरे घर में घर का मुखिया नहीं था। जिस पर वन अमले ने बंद मिले घरवाले के खेत में जाकर एक संदेही व एक अन्य को हिरासत में लिया था। जहां पूछताछ में संदेहियों द्वारा बाघ को करेंट लगाकर मारना स्वीकार किया गया।

 

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ट्रक लाखो की लूट का माल मध्य प्रदेश के राजगढ़ से बरामद

जिस पर वन विभाग ने ग्राम फतेहपुर निवासी किशोर (35) पुत्र सुखदास कुमरे, रमेश (19) पुत्र सुखदास कुमरे और ईश्वर(29) पुत्र सुखदास कुमरे के विरूद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2,9,50,51 के तहत मामला पंजीबद्ध कर रविवार को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।एस.के.जौहरी ने बताया कि इस प्रकरण में अभी जांच चल रही है। पकड़े गये आरोपित एक ही परिवार के है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़