रेलवे के निजीकरण का फैसला देश की आम जनता के खिलाफ: अशोक गहलोत

ashok

अशोक गहलोत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट को साझा करते हुए लिखा, ‘‘जैसा राहुल गांधी ने कहा कि रेल जीवनरेखा है और इस सेवा का निजीकरण नहीं किया जाना चाहिए।’’

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 109 रेल मार्गों पर ट्रेन चलाने के लिए निजी कंपनियों को अनुमति दिए जाने के केंद्र सरकार के फैसले को जनविरोधी करार दिया है। गहलोत ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘‘रेलवे के निजीकरण का फैसला देश की आम जनता के खिलाफ है।’’

इसे भी पढ़ें: गहलोत की अपील, आमजन स्वास्थ्य नियम का पूरी तरह से पालन करे

मुख्यमंत्री ने इस बारे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट को साझा करते हुए लिखा, ‘‘जैसा राहुल गांधी ने कहा कि रेल जीवनरेखा है और इस सेवा का निजीकरण नहीं किया जाना चाहिए।’’गौरतलब है कि रेलवे ने बुधवार को अपने नेटवर्क पर यात्री ट्रेन चलाने के लिए निजी इकाइयों को अनुमति देने की योजना पर औपचारिक रूप से कदम उठाया। इसके तहत यात्री रेलगाड़ियों की आवाजाही को लेकर 109 मार्गों पर 151 आधुनिक ट्रेनों के परिचालन के लिए पात्रता अनुरोध आमंत्रित किए गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़