दिल्ली आबकारी नीति मामले में गृह मंत्रालय ने की बड़ी कार्रवाई, आरव गोपी कृष्णा और आनंद तिवारी को किया निलंबित

Home Ministry
ANI Image

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा आबकारी विभाग के 11 अधिकारियों के खिलाफ गंभीर चूक के लिए निलंबन और अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने के कुछ दिनों बाद गृह मंत्रालय ने तत्कालीन आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्णा और उपायुक्त आनंद तिवारी निलंबित कर दिया।

नयी दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्णा और उपायुक्त आनंद तिवारी निलंबित कर दिया। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा आबकारी विभाग के 11 अधिकारियों के खिलाफ गंभीर चूक के लिए निलंबन और अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने के कुछ दिनों बाद गृह मंत्रालय ने यह कार्रवाई की।

इसे भी पढ़ें: 'दिल्ली में स्वास्थ्य-शिक्षा के क्षेत्र में हुआ शानदार काम', केंद्र पर भड़के केजरीवाल, बोले- इनके पास CBI-ED की पूरी सेना है 

आपको बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले को लेकर सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस एफआईआर में मनीष सिसोदिया का नाम टॉप पर है। इतना ही नहीं मनीष सिसोदिया के आवास पर शुक्रवार को सीबीआई ने 14 घंटे तक छापेमारी की और फिर उनका मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त कर लिया। इस दौरान जांच अधिकारी कुछ फाइलें भी ले गए।

इसे भी पढ़ें: 'एक दिन टूटेगा AAP का अहंकार', भाजपा ने पूछा- शराब घोटाले पर चुप क्यों हैं केजरीवाल 

गौरतलब है कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण और क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार का हवाला देते हुए सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति को वापस ले लिया और फिर सीबीआई की कार्रवाई शुरू हुई। इतना ही नहीं मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच वाकयुद्ध चल रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़