मूसेवाला हत्याकांड में दिल्ली पुलिस को मिली कामयाबी, 3 शूटरों को किया गिरफ्तार, AK 47 और गोला बारूद बरामद

Delhi Police
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल दो मुख्य शूटरों समेत उनका मॉड्यूल हेड को गिरफ़्तार किया है। इनसे बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामान बरामद हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एके 47, 8 हैंड ग्रेनेड समेत कई हथियार शामिल है।

नयी दिल्ली। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बड़ा खुलासा किया। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने हत्याकांड में शामिल दो मुख्य शूटरों समेत मॉड्यूल हेड को गिरफ़्तार किया है। इसके पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुआ है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी। दिल्ली पुलिस ने तीनों शूटरों को गुजरात के मुंद्रा से गिरफ्तार किया है। 

इसे भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला केस: भारी सुरक्षा के बीच लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब लाया गया, कोर्ट में होगी पेशी 

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल दो मुख्य शूटरों समेत उनका मॉड्यूल हेड को गिरफ़्तार किया है। इनसे बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामान बरामद हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एके 47, 8 हैंड ग्रेनेड समेत कई हथियार शामिल है।

स्पेशल सेल ने बताया कि हमने 6 शूटरों की पहचान की है। इसमें 2 मॉड्यूल शामिल थे जिनका सीधा संपर्क गोल्डी बराड़ से है। मनप्रीत मन्नू ने सिद्धू मूसेवाला पर पहले गोली चलाई और बाद में 6 लोगों ने इन पर गोली चलाई। स्पेशल सेल की टीम ने इनको 19 को गिरफ़्तार किया।

मानसा में हुई थी मूसेवाला की हत्या

पंजाबी गायब सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मानसा में गोली मारकर हत्या की गई थी। इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए लोग बताए जा रहे थे। हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच के लिए सिद्धू मूसेवाला के परिजनों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। 

इसे भी पढ़ें: संगरूर उपचुनाव : चुनावी गीत में मूसेवाला की तस्वीरों का इस्तेमाल, आप ने की कांग्रेस की निंदा 

पंजाब पुलिस की गिरफ्त में है बिश्नोई लॉरेंस

बिश्नोई पंजाब पुलिस की गिरफ्त में है। पंजाब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली से रिमांड पर लिया था और फिर उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया गया था। पंजाब पुलिस ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में बताया था कि कुलदीप बिश्नोई सिद्घू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़