दिल्ली में अत्यधिक कोरोना प्रभावित 30 इलाके सील, जानिए क्या है ऑपरेशन शील्ड ?

operation shield

जिन-जिन इलाकों से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, उन जगहों को कंटेनमेंट प्लान के दायरे में लाया जा रहा है। जिन इलाकों में कोरोना के कुछ संक्रमित मरीज मिलते हैं, उन इलाकों को सील करके कंटेनमेंट प्लान लागू कर दिया जाता है।

नयी दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने एक ऑपरेशन शुरू किया है। जिसका नाम ऑपरेशन शील्ड है। कोरोना वायरस नामक महामारी से निपटने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के अत्यधिक प्रभावित 20 इलाकों को दिल्ली सरकार ने पहले ही सील कर दिया था। हालांकि अब कुछ और इलाकों को सील कर दिया गया है। जिसके बाद सील किए गए इलाकों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है।

आपको बता दें कि जिन-जिन इलाकों से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, उन जगहों को कंटेनमेंट प्लान के दायरे में लाया जा रहा है। जिन इलाकों में कोरोना के कुछ संक्रमित मरीज मिलते हैं, उन इलाकों को सील करके कंटेनमेंट प्लान लागू कर दिया जाता है। सील किए गए इलाकों से न तो कोई अंदर आ सकता है और न ही कोई बाहर जा सकता है। ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सामाजिक दूरियां स्थापित करना ही एकमात्र उपाय है। 

इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बदसलूकी बर्दाश्‍त नहीं, होगी कठोरतम कार्रवाई: केजरीवाल 

क्या है ऑपरेशन शील्ड (Opertion Shield)

ऑपरेशन शील्ड दिल्ली सरकार द्वारा चलाया गया एक तरह का ऑपरेशन है जिसके माध्यम से कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की तलाश कर उस इलाकों को पूरी तरह से सुरक्षित किया जाता है। शील्ड (SHIELD) शब्द में बहुत कुछ छिपा हुआ है। तो चलिए इसे हम कुछ इस तरह से समझते हैं।

शील्ड के पहले अक्षर एस (S) का तात्पर्य सील करने से है। यानि कि जिन इलाकों में कोरोना के मरीजों की संख्या ज्यादा हो। उन इलाकों को सबसे पहले सील कर दिया जाए। जिसका मतलब साफ है कि उन इलाकों के लोग न तो बाहर जा सकते हैं और न ही बाहर वाला कोई व्यक्ति अंदर आ सकता है। दूसरे अक्षर एच (H) का तात्पर्य होम क्वॉरंटीन से है। मतलब कि जिन इलाकों को सील किया गया है उन इलाकों के लोगों को होम क्वॉरंटीन कर दिया जाता है। ताकि ये लोग बाहर न निकले और किसी दूसरे व्यक्ति के संपर्क में न आएं। तीसरे अक्षर आई (I) का तात्पर्य आईसोलेशन के साथ-साथ ट्रेसिंग से है। मतलब कि कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए हर एक व्यक्ति को ट्रेस किया जाएगा और फिर उसे आईसोलेट कर दिया जाएगा। चौथे अक्षर ई (E) का तात्पर्य आवश्यकत वस्तुओं की सप्लाई से है। मतलब इस संकट की घड़ी में किसी भी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई रुकनी नहीं चाहिए। पांचवे अक्षर एल (L) का तात्पर्य सील किए गए इलाके को सेनिटाइज करने से है। ताकि संक्रमण को समाप्त किया जा सके और अंतिम अक्षर डी (D) का तात्पर्य घर-घर जाकर यह जानना है कि कोई व्यक्ति बीमार तो नहीं है। ऑपरेशन शील्ड के जरिए सरकार कोरोना प्रभावित इलाकों की स्थिति को संभालने का प्रयास कर रही है। 

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल ने दिल्ली के सांसदों के साथ कोरोना वायरस पर की चर्चा, कहा- एक साथ लड़ना होगा 

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था कि दिल्ली में ऑपरेशन SHIELD के तहत सील किए गए इलाक़ों की संख्या 30 हो गई है। सभी इलाक़ों में लोगों के बाहर आने जाने पर सख़्त पाबंदी है। दिल्ली में कोरोना मरीज़ों की संख्या 903 हो चुकी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़