डबल इंजन सरकार ने बदल दी कर्नाटक की तस्वीर, जेपी नड्डा बोले- इंडेक्स और स्टार्टअप्स में प्रदेश नंबर वन

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नाटक के मोलाकलमुरु में जनसभा को संबोधित किया। जेपी नड्डा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मंत्र के साथ काम कर रही है। इसलिए यह हमारी विजय संकल्प यात्रा नहीं है, यह कर्नाटक की जीत (विजय) की यात्रा है। डबल इंजन सरकार ने कर्नाटक की तस्वीर बदल दी है। इसने तीव्र गति से विकास किया है। एफडीआई, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, इनोवेशन इंडेक्स और स्टार्टअप्स में कर्नाटक नंबर वन है। बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे, जिसका उद्घाटन हाल ही में पीएम ने किया था, ने यात्रा के समय को कम कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: Assam में मदरसों को लेकर आया हिमंत विश्व शर्मा का बड़ा बयान, कहा राज्य के सभी मदरसों को बंद कर देंगे
उन्होंने धारवाड़ में आईआईटी को भी राष्ट्र को समर्पित किया। इसके अलावा, उन्होंने हुबली में दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया। कांग्रेस ने भारत के डिजिटलीकरण की आलोचना करते हुए दावा किया कि यह भारत में संभव नहीं है। हालाँकि, आज दुनिया में 40% डिजिटल लेनदेन भारत में हो रहा है। आपके उत्साह से पता चलता है कि आपने 'एक बार बीजेपी, बार बार बीजेपी' (एक बार बीजेपी, हमेशा बीजेपी) का फैसला किया है। कांग्रेस ने भ्रष्टाचार, कमीशन, अपराधीकरण और वंशवादी शासन की राजनीति को बढ़ावा दिया। बहरहाल, पीएम मोदी ने 'रिपोर्ट कार्ड' की राजनीति शुरू कर दी।
इसे भी पढ़ें: Shivamogga आईएस साजिश मामला: 2 बीटेक छात्रों ने क्रिप्टो में किया भुगतान, NIA ने दाखिल की चार्जशीट
चित्रदुर्ग में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 70 साल में देश में 74 एयरपोर्ट बने और 9 साल में भाजपा सरकार ने देश में 74 एयरपोर्ट बनाए। आज कर्नाटक में 11 एयरपोर्ट बन रहे हैं और हर रेलवे स्टेशन को रिडिज़ाइन किया जा रहा है। राहुल गांधी विदेश में कहते हैं कि भारत में प्रजातंत्र खत्म हो गया। तुम(कांग्रेस) चुनाव नहीं जीते तो प्रजातंत्र खत्म हो गया? नाच न जाने आंगन टेढ़ा, ऐसे ही हैं राहुल गांधी। ये अमेरिका, यूरोप को कहते हैं कि भारत में दखल दो और प्रजातंत्र बचाओ।
अन्य न्यूज़