नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल को ED का नोटिस, कांग्रेस ने कहा- डरेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं

Sonia Rahul
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 1 2022 2:17PM

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि ये नोटिस नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर जारी किया गया है. जिसके बाद अब सोनिया और राहुल 8 जून को ईडी अधिकारियों के सामने पूछताछ के लिए पेश हो सकते हैं।

प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी को तलब किया है। पार्टी नेताओं ने ये जानकारी दी है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि ये नोटिस नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर जारी किया गया है. जिसके बाद अब सोनिया और राहुल 8 जून को ईडी अधिकारियों के सामने पूछताछ के लिए पेश हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: MP में बोले जेपी नड्डा, कांग्रेस का हाल बहुत खराब, खुद उनके नेता कहते हैं- पार्टी में महामंत्री-मंत्री हैं, कार्यकर्ता नहीं

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 1942 में नेशनल हेराल्ड अखबार शुरू किया, उस समय अंग्रेजों ने इसे दबाने की कोशिश की, आज मोदी सरकार भी यही कर रही है और इसके लिए ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है। ईडी ने हमारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस दिया है।  कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी 8 जून को ईडी कार्यालय जाएंगी। 2015 में ईडी ने केस बंद कर दिया था। सत्तारूढ़ पार्टी को पसंद नहीं आया तो ईडी के अधिकारियों को हटा दिया गया। नए लोगों को बिठाया गया और अब सोनिया गांधी और राहुल गांघी को समन भेज रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़