अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही भाई की अर्थी को दिया कंधा, एयर इंडिया विमान हादसे में एक मात्र जीवित बचे विश्वास कुमार का भावुक वीडियो आया सामने

Vishwas
ANI
अभिनय आकाश । Jun 18 2025 5:54PM

दुर्घटना में मारे गए सात अन्य लोगों के शवों को भी अंतिम संस्कार के लिए दीव लाया गया। मंगलवार को कैप्टन सुमीत सभरवाल, वरिष्ठ चालक दल की सदस्य अपर्णा महादिक और चालक दल की सदस्य मैथिली पाटिल का अंतिम संस्कार उनके संबंधित गृहनगरों मुंबई, रायगढ़ और गोरेगांव में किया गया।

12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के विनाशकारी विमान हादसे में जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति को अपने भाई अजय रमेश का पार्थिव शरीर ले जाते हुए देखा गया, जो उसी विमान में यात्रा कर रहा था। बुधवार को एक मार्मिक वीडियो में रमेश को जले हुए घावों से उबरते हुए दिखाया गया, जो अपने भाई की अर्थी को कंधा दे रहा था, जबकि परिवार और शोक मनाने वाले लोग अंतिम संस्कार के लिए दीव में एकत्र हुए थे। रमेश इससे पहले विमान के बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्रावास से टकराने के बाद जलते हुए मलबे से बाहर निकलते हुए एक वीडियो में दिखाई दिए थे। उन्हें गंभीर चोटों और जलने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हाल ही में उनकी हालत स्थिर होने के बाद उन्हें सिविल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 

इसे भी पढ़ें: Plane Crash Site: लाशों के ढेर से मिला ढेर सारा सोना, 80,000 कैश, सब हैरान

विभिन्न राज्यों में अंतिम संस्कार किए गए

दुर्घटना में मारे गए सात अन्य लोगों के शवों को भी अंतिम संस्कार के लिए दीव लाया गया। मंगलवार को कैप्टन सुमीत सभरवाल, वरिष्ठ चालक दल की सदस्य अपर्णा महादिक और चालक दल की सदस्य मैथिली पाटिल का अंतिम संस्कार उनके संबंधित गृहनगरों मुंबई, रायगढ़ और गोरेगांव में किया गया।

इसे भी पढ़ें: एक ही दिन में AI ने कैंसल कर दी दूसरी फ्लाइट, दिल्ली से पेरिस के बीच दो फ्लाइट रद्द

डीएनए मिलान से पहचान की पुष्टि होने के बाद मृतकों की संख्या में हुई वृद्धि 

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि डीएनए परीक्षण के माध्यम से अब तक 190 दुर्घटना पीड़ितों की पहचान की जा चुकी है, जिनमें से 159 शव पहले ही परिवारों को सौंप दिए गए हैं। लंदन जा रहा एयर इंडिया का AI-171 विमान, जिसमें 242 लोग सवार थे, उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें विमान में सवार एक व्यक्ति को छोड़कर सभी की मौत हो गई और जमीन पर कम से कम 32 लोग मारे गए। मृतकों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे, जिनका अंतिम संस्कार सोमवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़