मानसिक दबाव बनाने का जरिया है एग्जिट पोल: जयंत चौधरी

Jayant Chaudhary

आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा कि जब तक ईवीएम नहीं खुलती, कोई भी परिणाम नहीं जान सकता। एक्जिट पोल की एक प्रक्रिया है। मतदान केंद्रों पर एक्जिट पोल करने वाला कोई भी व्यक्ति नहीं पाया गया। मुझे नहीं पता, वे कहां से आंकड़े प्राप्त करते हैं।

नोएडा। राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मंगलवार को कहा कि एक्जिट पोल एक ऐसा दृष्टिकोण है, जिससे वह सहमत नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि यह (एक्जिट पोल) मानसिक दबाव बनाने का जरिया है। आरएलडी प्रमुख ने आश्चर्य व्यक्त किया कि एक्जिट पोल करने वाले कहां से ये आंकड़े लाते हैं। आरएलडी का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (सपा) से गठबंधन है। चौधरी की यह टिप्पणी एक्जिट पोल को लेकर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया के एक दिन बाद आई है। यादव ने इन सर्वेक्षणों को खारिज कर दिया था कि सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने प्रतिद्वंद्वी दलों से आगे रहेगी। 

इसे भी पढ़ें: अखिलेश के आरोपों का वाराणसी के DM ने दिया जवाब, केशव प्रसाद मौर्य ने भी साधा निशाना, कहा- आयोग पर आरोप लगाना शोभा नहीं देता 

चौधरी ने पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा, ‘‘जब तक ईवीएम नहीं खुलती, कोई भी परिणाम नहीं जान सकता। एक्जिट पोल की एक प्रक्रिया है। मतदान केंद्रों पर एक्जिट पोल करने वाला कोई भी व्यक्ति नहीं पाया गया। मुझे नहीं पता, वे कहां से आंकड़े प्राप्त करते हैं। यह एक दृष्टिकोण है और मैं इससे सहमत नहीं हूं। यह मानसिक दबाव बनाने का एक तरीका है।’’ इससे पहले दिन में आरएलडी प्रमुख ने बहुप्रतीक्षित चुनाव परिणामों औरएक्जिट पोल की भविष्यवाणियों को लेकर परोक्ष रूप से भाजपा पर निशाना साधा था। 

इसे भी पढ़ें: क्या समाजवादी पार्टी को सताने लगा हार का डर ? अखिलेश यादव बोले- उम्मीदवारों को जानकारी दिए बगैर EVM ले जा रहे डीएम  

उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा की लोककथाओं में वर्णित कोको नामक काल्पनिक चिड़िया का हवाला देते हुए हिन्दी में ट्वीट किया, ‘‘एक्जिट पोल का क्या करेंगे, जब वोट कोको ले गयी?’’ विभिन्न एक्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में भाजपा और इसके सहयोगी दलों की जीत की भविष्यवाणी की गयी है। राज्य में 10 फरवरी से सात मार्च तक सात चरणों में मतदान कराया गया था। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़