धूल चेहरे पर थी और आप आईना साफ करते रहे... राहुल गांधी के फिक्सिंग वाले बयान पर फडणवीस का पलटवार

एक मराठी दैनिक के लिए लिखे गए लेख में फडणवीस ने कहा कि जिसे जनता नकार देती है, वह जनादेश को नकार देता है। फडणवीस ने कहा कि अगर आप लोगों को मना नहीं सकते, तो उन्हें भ्रमित करें।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता ने अपने पूरे जीवन में यही गलती की है। पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने गांधी पर काव्यात्मक कटाक्ष किया और कहा, "ता-उम्र राहुल गांधी आप यही गलती करते रहे, धूल चेहरे पर थी और आप आईना साफ करते रहे।" इससे पहले आज उन्होंने आरोपों को बकवास, झूठ और मतदाताओं का अपमान बताया।
इसे भी पढ़ें: बहाने ढूंढते हैं... राहुल गांधी के चुनाव फिक्स वाले दावे पर चिराग पासवान का पलटवार, बोले- NDA की जीत मेरा लक्ष्य
एक मराठी दैनिक के लिए लिखे गए लेख में फडणवीस ने कहा कि जिसे जनता नकार देती है, वह जनादेश को नकार देता है। फडणवीस ने कहा कि अगर आप लोगों को मना नहीं सकते, तो उन्हें भ्रमित करें। यही नीति राहुल गांधी अपना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को लोगों ने नकार दिया है, यही वजह है कि वे अब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को दोष देकर लोकतंत्र की छवि को धूमिल कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: सभी संस्थाएँ बीजेपी के प्रतिनिधि के रूप में काम करती हैं... राहुल गांधी को मिला तेजस्वी का साथ
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हर चुनाव में ईवीएम पर सवाल उठाना अब विपक्षी दलों की आदत बन गई है। ईवीएम के खिलाफ सभी याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी हैं। फडणवीस ने यह भी कहा कि गांधी एक ऐसे नेता हैं "जो विफलता को स्वीकार नहीं कर सकते"। उन्होंने पूछा, "क्या कांग्रेस सरकार जिन चुनावों में जीतती है, उनमें ईवीएम सही हैं?" उन्होंने कहा, "जनादेश का सम्मान करें। जनता सब पर नज़र रख रही है। अब बहाने नहीं चलेंगे और जवाबदेही तय होगी।"
अन्य न्यूज़











