तेलंगाना में बाप-बेटे की सरकार, हर तरफ हो रहा भ्रष्टाचार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी से KCR पर सीधा अटैक

piyush goyal
BJP Twitter
अभिनय आकाश । Jul 3 2022 5:01PM

गोयल ने कहा कि कई वर्षों के संघर्ष के बाद भाजपा ने तेलंगाना का गठन किया था। देश में नंबर 1 राज्य बनाने की उम्मीद में लाखों लोग संघर्ष का हिस्सा बने। अफसोस की बात है कि टीआरएस सरकार ने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी से तेलंगाना की सत्तारूढ़ केसीआर सरकार पर चौतरफा हमला किया गया। बीजेपी ने तेलंगाना सरकार को बाप-बेटे की भ्रष्ट्राचार वाली सरकार कहा। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने तेलंगाना सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने दुख व्यक्त किया है कि जिस प्रकार से आर्थिक और सामाजिक दृष्टिकोण से हर प्रकार से तेलंगाना के लोगों की तकलीफें बढ़ती जा रही है। जब भाजपा ने वर्षों तक संघर्ष किया, वर्षों तक तेलंगाना की युवा शक्ति ने अपना बलिदान दिया,बड़े संघर्ष के बाद तेलंगाना बना। 

इसे भी पढ़ें: गुजरात दंगा से लेकर नॉर्थ ईस्ट की समस्या तक सभी पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोले शाह, देश में अगले 30-40 साल बीजेपी ही रहेगी

गोयल ने कहा कि कई वर्षों के संघर्ष के बाद भाजपा ने तेलंगाना का गठन किया था। देश में नंबर 1 राज्य बनाने की उम्मीद में लाखों लोग संघर्ष का हिस्सा बने। अफसोस की बात है कि टीआरएस सरकार ने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। भाजपा तेलंगाना की भ्रष्ट और परिवारवाद से घिरी हुई सरकार को खतम करके, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की केंद्र और यहां भाजपा की डबल इंजन सरकारें तेलंगाना की जनता की सेवा करने के लिए तत्पर हैं। टीआरएस ने तेलंगाना की जनता से जो वादे किए थे वो पूरे नहीं हुए हैं। आज तेलंगाना की जनता टीआरएस सरकार से दुखी हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: Khalsa Aid के संस्थापक रवि सिंह का ट्विटर अकाउंट भारत में बैन, फेसबुक पोस्ट के जरिये बीजेपी पर साधा निशाना

पीयूष गोयल ने कहा कि 8 वर्षों में केंद्र सरकार से भी बड़े पैमाने में योजनाएं आई, उसका दुरुपयोग किया गया। हर योजनाओं में बड़े-बड़े भ्रष्टाचार हुए। विगत 8 वर्षों में टीआरएस की सरकार ने लोगों की उम्मीदों को पूरी तरह से तोड़ दिया। तेलंगाना में टीआरएस सरकार भ्रष्टाचार की प्रतीक बन गई है। तेलंगाना में एक ही परिवार पूरी सरकार चला रही है। परिवारवाद के एक उदाहरण के रूप में आज तेलंगाना उभरा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़