रेमंड के ठाणे स्थित कार्यालय में लगी भीषण आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

Thane Fire

दमकल विभाग के अधिकारी राजेन्द्र राउत ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद एक घंटे से अधिक समय बाद आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि कार्यालय का सामान क्षतिग्रस्त हो गया है।

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे शहर स्थित रेमंड कम्पनी के कार्यालय वाली इमारत में बुधवार सुबह आग लग गई। ठाणे नगर निकाय के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। रेमंड कम्पनी की एक मंजिला इमारत पोखरण रोड नंबर-1 पर स्थित है। कदम ने बताया कि ठाणे नगर निकाय दमकल सेवा को सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर फोन आया जिसमें आग की सूचना दी गई। स्थानीय लोगों के अनुसार आग की लपटें दूर से ही नजर आ रही थी। 

इसे भी पढ़ें: होशंगाबाद के पास LPG सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी आग, लोगों में फैली दहशत, कोई हताहत नहीं 

उन्होंने बताया कि आरडीएमसी दल, दमकल की तीन गाड़ियां, दो पानी के ‘जम्बो’ टैंकर, तीन अन्य टैंकर और पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल विभाग के अधिकारी राजेन्द्र राउत ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद एक घंटे से अधिक समय बाद आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि कार्यालय का सामान क्षतिग्रस्त हो गया है। कदम ने कहा, ‘‘ कोई हताहत नहीं हुआ है।’’ उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़