दिल्ली के आईटीओ में एक इमारत में लगी आग, सुरक्षा गार्ड को बचाया गया

Fire in a building in Delhi ITO security guard rescued

दिल्ली के आईटीओ में एक बहुमंजिला इमारत के दूसरे तल में शुक्रवार सुबह आग लग गई। दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।‘

नयी दिल्ली। दिल्ली के आईटीओ में एक बहुमंजिला इमारत के दूसरे तल में शुक्रवार सुबह आग लग गई। दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ‘इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स’ की इमारत के टैरेस पर एक सुरक्षा गार्ड फंस गया था, उसे दमकल कर्मियों ने बाहर निकाल लिया।

इसे भी पढ़ें: मिस्र में बम विस्फोट में एक सुरक्षाकर्मी की मौत, तीन घायल; IAS ने ली हमले की जिम्मेदारी

दिल्ली दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘ हमें आईटीओ में‘इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स’ की इमारत में एक ‘मीटर बोर्ड’ में आग लगने की जानकारी सुबह साढ़े आठ मिली थी। शुरुआत में दमकल विभाग की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, बाद में नौ गाड़ियों को भेजा गया और एक घंटे में आग पर काबू पाया गया।’’ अधिकारियों ने बताया कि इमारत में धुंआ भर गया था और एक सुरक्षा गार्ड टैरेस में फंस गया था उसे दमकल कर्मियों ने बाहर निकाल लिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़