Odisha Horror | ओडिशा की रूह कंपा देने वाली दास्तान! 5 साल का मासूम बेटा, मृत पिता और बेहोश मां की रात भर करता रहा रखवाली

Odisha Horror
ANI
रेनू तिवारी । Dec 29 2025 8:53AM

हैरान करने वाली घटना के तहत पांच साल का बच्चा हाड़ कंपा देने वाली ठंड में पूरी रात ओडिशा के जंगली इलाके में अपने मृत पिता और बेहोश मां के पास बैठकर उनकी रखवाली करता रहा और रविवार की सुबह लोगों से मदद मांगने के लिए बाहर आया

ओडिशा में एक दर्दनाक घटना घटी है। हैरान करने वाली घटना के तहत पांच साल का बच्चा हाड़ कंपा देने वाली ठंड में पूरी रात ओडिशा के जंगली इलाके में अपने मृत पिता और बेहोश मां के पास बैठकर उनकी रखवाली करता रहा और रविवार की सुबह लोगों से मदद मांगने के लिए बाहर आया। यह घटना ओडिशा के देवगढ़ जिले की है। यह मामला तब सामने आया जब बच्चा जंगल के पास सड़क पर राहगीरों से मदद मांगता दिखा।

इसे भी पढ़ें: अमित शाह का असम दौरा कोहरे का शिकार, उड़ान रद्द होने से आगमन स्थगित, सुरक्षा और संस्कृति परियोजनाओं पर ग्रहण

 

पुलिस ने बताया कि बच्चे के माता-पिता दुष्मंत माझी और रिंकी माझी (कुंधईगोला पुलिस थाने के तहत जियानंतपाली गांव के निवासी) ने मोटरसाइकिल से घर लौटते समय घरेलू विवाद पर कीटनाशक पी लिया था। पुलिस ने कहा कि उन्होंने मोटरसाइकिल सड़क के किनारे खड़ी की और बच्चे के साथ लगभग एक किलोमीटर पैदल चलकर जंगल में चले गए, जहां तीनों के जहरीला पदार्थ खाने का संदेह है।

देवगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज चोपदार ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘दुष्मंत की एक घंटे के भीतर मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी रिंकी बेहोश हो गईं। उनका बेटा उन्हें जमीन पर पड़ा हुआ देखता रहा। लड़के ने पूरी रात अपने माता-पिता की रखवाली की और सूर्योदय के बाद सड़क पर आकर लोगों को बुलाया।’’

इसे भी पढ़ें: Andhra Pradesh Train Fire | टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो डिब्बों में भीषण आग, एक यात्री की दर्दनाक मौत, मची अफरा-तफरी, जांच शुरू

चोपदार ने कहा कि बाद में पड़ोसी अंगुल जिले के छेंदीपाड़ा अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की भी मौत हो गई, लेकिन बच्चा बच गया। हालांकि, उसे भी उसके माता-पिता ने कीटनाशक दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘बच्चे का स्वास्थ्य अच्छा है और प्रारंभिक उपचार के बाद उसे उसके दादा-दादी को सौंप दिया गया है।

बच्चे ने स्थानीय लोगों को अलर्ट किया, पुलिस ने कार्रवाई की

बताया जा रहा है कि पांच साल का बच्चा पूरी रात अपने माता-पिता के साथ रहा। सुबह होते ही वह जंगल से बाहर आया और राहगीरों को रोककर उन्हें घटना के बारे में बताया। स्थानीय लोगों ने तुरंत कुंधेगोला पुलिस स्टेशन के तहत खैरापाली चौकी पुलिस को अलर्ट किया। पुलिस ने पति-पत्नी और बच्चे को बचाया और उन्हें अंगुल जिले के छेन्डीपाड़ा अस्पताल ले गई। डॉक्टरों ने दुष्यंत माझी को मृत घोषित कर दिया, जबकि रिंकी माझी की बाद में गंभीर हालत में इलाज के दौरान मौत हो गई। जहर दिए जाने की आशंका के चलते बच्चे को भी मेडिकल देखरेख में रखा गया है। 

PTI Information  

All the updates here:

अन्य न्यूज़