पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शेयर किया PM मोदी का पत्र, कहा- आपने मेरे मन को छू लिया

Ram Nath Kovind
creative common
अभिनय आकाश । Jul 26 2022 1:38PM

पूर्व राष्ट्रपति ने ट्विटर पर पत्र को शेयर करते हुए लिखा कि मैं इन मार्मिक और दिल को छूने वाले शब्दों को उस प्यार और सम्मान के रूप में स्वीकार करता हूं, जो साथी नागरिकों ने मुझे दिया है। मैं आप सभी का हृदय से आभारी हूँ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तारीफ करते हुए उन्होंने भारत के राष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान सिद्धांतो, ईमानदारी, कामकाज, संवेदनशीलता और सेवा के उच्चतम मानकों को स्थापित किया। पीएम मोदी के पत्र को लेकर अब पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। रामनाथ कोविंद ने पीएम मोदी के लिखे पत्र को सोशल मीडिया पर साझा भी किया है। कोविंद ने इसे मार्मिक और दिल को छू लेने वाला पत्र बताया है। पूर्व राष्ट्रपति ने ट्विटर पर पत्र को शेयर करते हुए लिखा कि मैं इन मार्मिक और दिल को छूने वाले शब्दों को उस प्यार और सम्मान के रूप में स्वीकार करता हूं, जो साथी नागरिकों ने मुझे दिया है। मैं आप सभी का हृदय से आभारी हूँ।

इसे भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने लगाया फोन टैप का आरोप, प्रल्हाद जोशी बोले- ये आश्चर्य की बात है...

बता दें कि इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति कोविंद लिखे एक पत्र में मोदी ने उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव से राष्ट्रपति भवन तक की उनकी व्यक्तिगत यात्रा की भी सराहना की और कहा कि यह ‘‘हमारे देश के विकास के लिए एक दृष्टांत और हमारे समाज के लिए एक प्रेरणा है।’’ कोविंद को लिखे पत्र में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ अपने पूरे जीवन और करियर में आपने दृढ़ संकल्प तथा गरिमा बनाए रखी, हमारे संविधान के सिद्धांतों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता, सर्वोच्च सम्मान एवं जिम्मेदारी दिखाई।’’

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तारीफ की, कहा- आपके साथ काम करना वास्तव में सौभाग्य

मोदी ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान कोविंद ने कई कार्यों, हस्तक्षेप और संबोधनों के जरिए देश और दुनिया में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधित्व किया है।  बतौर राष्ट्रपति कोविंद का कार्यकाल रविवार, 24 जुलाई को समाप्त हो गया और 25 जुलाई को द्रौपदी मुर्मू ने भारत के 15वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़