मुनाफा दिलवाने के नाम पर 20 लाख से अधिक की धोखाधड़ी

Fraud
दिनेश शुक्ल । Jan 29 2021 10:53PM

फरियादी के अनुसार आरोपित कमल चौधरी ने उसे एक कंपनी को रुपये देकर दो साल में ढाई गुना मुनाफा दिलवाने का वादा किया था। इसके लिए 14 लाख रुपये का चैक बतौर ग्यारंटी दिलवाया व अन्य राशि मोबाइल से आदि साधन से कंपनी में जमा करवाई गई।

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में मुनाफा दिलवाने के नाम पर लाखों रूपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। रतलाम के  स्टेशन रोड़ थाने पर टीआईटी रोड निवासी लोकेन्द्र पुत्र कालुराम पंवार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। फरियादी के अनुसार आरोपित कमल चौधरी ने उसे एक कंपनी को रुपये देकर दो साल में ढाई गुना मुनाफा दिलवाने का वादा किया था। इसके लिए 14 लाख रुपये का चैक बतौर ग्यारंटी दिलवाया व अन्य राशि मोबाइल से आदि साधन से कंपनी में जमा करवाई गई। जबकि अभी तक 2 लाख 85 हजार रुपये ही फरियादी के खाते में जमा हुए है। वही बाकि रकम और राशि आज तक वापस नहीं किए गए है। 

 

इसे भी पढ़ें: फेसबुक पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट की शेयर, पुलिस ने किया मामला दर्ज

जबकि आरोपितों ने 20 लाख 5 हजार 750 रुपए की धोखाधड़ी कर खाते में जमा करवाए गए। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित कमल चौधरी निवासी ग्राम डकाच्या देवास, अनाया एग्रो एलएलपी लिमिटेड रिलायंबल पार्टनर संचालक विशाल ताडी, एवं बी प्राइम लिमिटेड संचालक रुपेश रामबाहु गंधारे के खिलाफ धारा 420, 409 भादवि व 4(1) म.प्र. निक्षेपको के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 के तहत प्रकरण दर्ज किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़