20 जून को डिजिटल रैली में गोवा के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे गडकरी

Gadkari

यह पहली बार है जब राज्य में भाजपा के कोई नेता डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि यूट्यूब और फेसबुक के जरिए कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रैली का लाइव प्रसारण होगा।

पणजी।  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 20 जून को एक डिजिटल रैली के जरिए गोवा में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। राज्य में पार्टी के एक पदाधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। गोवा भाजपा के प्रवक्ता दामू नाईक ने बातचीत में कहा कि रैली शाम चार से साढ़े छह बजे के बीच होगी और दावा किया कि इसमें एक लाख से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है। 

इसे भी पढ़ें: चीन या पाकिस्तान की जमीन नहीं बल्कि शांति चाहता है भारत: नितिन गडकरी

उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब राज्य में भाजपा के कोई नेता डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि यूट्यूब और फेसबुक के जरिए कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रैली का लाइव प्रसारण होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़