सिद्धू मूसेवाला की हत्या का लेंगे बदला, भूप्पी राणा ने कातिलों का पता बताने पर 5 लाख इनाम का किया ऐलान

sidhu moose wala
ANI
निधि अविनाश । Jun 2 2022 12:40PM

राणा ने सोशल मीडिया के इस पोस्ट में लिखा है कि कातिल पंजाब या कैनेडा, अमेरिका बैठा हो, उसके बारे में सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। राणा के अलावा दविंदर बंबीहा, नीरज बवाना, टिल्लू ताजपुरिया, कौशल चौधरी, गौंडर, सुनील राठी और शेरा खुब्बन भी ग्रुप में है।

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अब कुख्यात गैंगस्टर भूप्पी राणा की एंट्री हो गई है। राणा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जो अब काफी सुर्खियों में आ चुका है।राणा ने इस पोस्ट में कहा है कि सिद्धू मूसेवाला के कत्ल का बदला लिया जाएगा और दो दिनों के भीतर रिजल्ट मिलेगा। यहीं नहीं राणा ने मूसेवाला के हत्यारों का पता लगाने वालों के लिए 5 लाख इनाम घोषणा भी की है। राणा ने सोशल मीडिया के इस पोस्ट में लिखा है कि कातिल पंजाब या कैनेडा, अमेरिका बैठा हो, उसके बारे में सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। राणा के अलावा दविंदर बंबीहा, नीरज बवाना, टिल्लू ताजपुरिया, कौशल चौधरी, गौंडर, सुनील राठी और शेरा खुब्बन भी ग्रुप में है। गौरतलब है कि सिद्धू की 29 मई को शाम 5 बजे मानसा के जवाहरके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

भूप्पी राणा ने फेसबुक पर किया पोस्ट

भूप्पी राणा ने लिखा कि मूसेवाला का मानसा में कत्ल कर दिया गया। पंजाबी इंडस्ट्री में जट्‌ट की तूती बोलती थी। लॉरेंस और गोल्डी बराड़ झूठे फेम के लिए कहते हैं कि मूसेवाला ने गुरलाल बराड़ और विक्की मिड्‌डूखेड़ा के कत्ल में बंबीहा ग्रुप की मदद की। यह बात झूठी है। हम जो भी करते हैं, अपने दम पर करते हैं। लॉरेंस ग्रुप जो भी करता है, उसे अपने मरे लोगों के साथ जोड़ देता है। जिसने भी मूसेवाला के कत्ल में मदद की, एक-एक से हिसाब लिया जाएगा। सिद्धू के परिवार, दोस्त और प्रशंसकों से हमारी हमदर्दी है। हम सिद्धू को वापस नहीं ला सकते लेकिन मौत का बदला जरूर लेंगे।जानकारी के लिए बता दें कि भूप्पी राणा गैंग और लॉरेंस गैंग में कट्टर दुश्मनी है। उनके बीच जेल के अंदर मारपीट भी हो चुकी है। भूप्पी राणा पर हरियाणा और पंजाब में कत्ल समेत कई अपराधों के 25 से ज्यादा केस दर्ज हैं।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव, कुछ और नेताओं के भी संक्रमित होने की खबर

बता दें कि दिल्ली एनसीआर कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना भी मूसेवाला की हत्या का बदला लेने की धमकी दे चुका है। नीरज बवाना को दिल्ली का दाऊद कहा जाता है और उसका ताल्लुक डी कंपनी के साथ भी माना जाता है। नीरज बवाना गैंग के पास 300 से ज्यादा शूटर हैं और इस समय तिहाड़ जेल में बंद है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़