एक साल तक हर महीने PM केयर्स फंड में 50,000 रुपये दान करेंगे जनरल रावत

हह

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने एक साल तकहर महीने पीएम केयर्स कोष में 50 हजार रुपए दान करने का फैसला किया है। इसके तहत उन्होंने पहले महीने के लिये 50 हजार रुपये दान कर दिए हैं।

नयी दिल्ली। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने एक साल तकहर महीने पीएम केयर्स कोष में 50 हजार रुपए दान करने का फैसला किया है। इसके तहत उन्होंने पहले महीने के लिये 50 हजार रुपये दान कर दिए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: योगी ने साधा उद्धव ठाकरे पर निशाना, कहा-कामगारों को महाराष्ट्र सरकार से मिला सिर्फ छलावा

उन्होंने कहा कि जनरल रावत पहले ही अप्रैल महीने के लिये दान कर चुके हैं और अगले साल मार्च तक हर महीने ऐसा करते रहेंगे। सेना के एक अधिकारी ने बताया, वह अपने मासिक वेतन का 20 प्रतिशत हिस्सा पीएम-केयर्स में दान करेंगे। वह कुल मिलाकर कुल छह लाख दान में देंगे।

इसे भी पढ़ें: गृह मंत्रालय ने विदेश में फंसे हुए भारतीयों की वापसी के लिए मानक संचालन प्रोटोकॉल जारी किया

देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल रावत ने मार्च में रक्षा मंत्रालय और तीनोंसेनाओं द्वारा लिये गए फैसले के तहत प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपातकालीन स्थिति राहत कोष (पीएम-केयर्स) में एक दिन का वेतन दान दिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़