'पंजाब में हर महीने मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली', CM मान बोले- आने वाले दिनों में पूरी करेंगे और भी गारंटी

Bhagwant Mann
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के लोगों को आज से हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी। हम खुश हैं कि हम इस गारंटी को पूरा कर पाए हैं। खेती के लिए हमने 8 घंटे बिजली देने का वादा किया था वो भी 8 घंटे या 15 घंटे बिजली आती रही...इससे संबंधित हमें एक भी शिकायत नहीं मिली।

चंडीगढ़। पंजाब में भगवंत मान सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तर्ज पर हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री देने की योजना कर दी है। जिसका आम आदमियों को सीधा लाभ मिलेगा। इसी बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में सरकार और भी गारंटी पूरी करेगी।

इसे भी पढ़ें: 'भगवामयी होगी पंजाब लोक कांग्रेस', अमरिंदर सिंह भाजपा में PLC का विलय करने के लिए तैयार ! 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के लोगों को आज से हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी। हम खुश हैं कि हम इस गारंटी को पूरा कर पाए हैं। खेती के लिए हमने 8 घंटे बिजली देने का वादा किया था वो भी 8 घंटे या 15 घंटे बिजली आती रही... इससे संबंधित हमें एक भी शिकायत नहीं मिली। आने वाले दिनों में हम और गारंटी पूरी करेंगे। 31 दिसंबर से पहले जितने भी किलोवाट का बिल है वो हम माफ करेंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया था कि पूर्ववर्ती सरकारें चुनावों के दौरान वादे किया करती थी... वादे पूरे होने में 5 साल बीत जाते थे, लेकिन हमारी सरकार ने पंजाब के इतिहास में एक नई मिसाल पेश की है। आज हम पंजाबियों से किए एक और वादे को पूरा करने जा रहे हैं। आज से पंजाब में हर परिवार को हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: पंजाब विधानसभा में 'अग्निपथ' के खिलाफ प्रस्ताव पारित, भगवंत मान बोले- योजना को लेकर PM मोदी से करूंगा मुलाकात 

गौरतलब है कि वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने 27 जून को भगवंत मान सरकार का पहला बजट पेश किया था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि 300 यूनिट फ्री बिजली उपलब्ध कराने से सरकारी खजाने पर 1,800 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़