कभी मोदी के गोरेपन का बताया था राज, आज PM से प्रभावित होकर ज्वाइन की BJP

अल्पेश ठाकोर की राजनीति पर नजर डालें तो उनके पिता खोड़ा जी ठाकोर अहमदाबाद से कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष रहे हैं। इससे पहले खोड़ा जी भाजपा में शंकर सिंह वाघेला के साथ थे। लेकिन वाघेला ने जब भाजपा छोड़ी और कांग्रेस में शामिल हुए तो खोड़ा जी भी कांग्रेसी हो लिए। हालांकि शंकर सिंह वाघेला ने 2017 में जब कांग्रेस छोड़ी तो अल्पेश के पिता कांग्रेस में ही बने रहे। इससे पहले अल्पेश 2009 से 2012 तक कांग्रेस में थे। उसके बाद उन्होंने दलगत राजनीति से अलग अपनी पहचान बनाई। ओबीसी समाज को एकजुट किया।
साल 2017 में जब गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियां अपने जोरो पर थी तो एक बयान आता है कि गुजरात का अगला मुख्यमंत्री भाजपा से नहीं बल्कि ठाकोर समाज से होगा। गुजरात की सियासत का वो नेता जिसने पहले तो दलगत राजनीति से अलग अपनी पहचान बनाई और फिर कांग्रेस की उंगली थाम विधानसभा के दरवाजे पर दस्तक दी। वो नाम है राधनपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अल्पेश ठाकोर का जिनके आज भाजपा में शामिल हो गए। अल्पेश ठाकोर ने कहा कि वो प्रधानमंत्री और उनके नेतृत्व से प्रभावित हुए है इसके चलते भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। अल्पेश के भाजपा में शामिल होने और मंत्री पद मिलने की खबरें तो उनके कांग्रेस छोड़ने के बाद से ही आती रहीं। लेकिन अल्पेश का कहना है कि भाजपा उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी वो उसे निभाएंगे।
इसे भी पढ़ें: गुजरात में कांग्रेस को अपनों ने भी लूटा और सहयोगियों ने भी धोखा दे दिया
इसे भी पढ़ें: भाजपा में शामिल हो सकते हैं अल्पेश ठाकोर, उपमुख्यमंत्री से की मुलाकात
इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव: गुजरात में कांग्रेस और भाजपा के बीच होगा जोरदार मुकाबला
इसे भी पढ़ें: कर्नाटक-गोवा की तोड़फोड़ के बीच गुपचुप तरीके से चल रहा भाजपा का ऑपरेशन यूपी
अन्य न्यूज़












