पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर आया हामिद अंसारी का बयान, केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया पर्याप्त नहीं

Hamid Ansari
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 9 2022 7:23PM

पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी इस विवाद पर एक न्यूज चैनल से बात करते हुए अपनी राय रखी है। पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा है कि पैगंबर पर टिप्पणियों पर विवाद पर सरकार की प्रतिक्रिया पर्याप्त नहीं है।

पैगंबर मोहम्मद को लेकर बीजेपी के निष्कासित प्रवक्ता की तरफ से की गई टिप्पणी के बाद भी देश के अंदर कई लोग इस कार्रवाई को नाकाफी बता रहे हैं। करीब 14 से अधिक इस्लामिक देशों ने भारत पर सवाल उठाए हैं और कई देशों की तरफ से भारत के दूतावास को तलब भी किया गया है। पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी इस विवाद पर एक न्यूज चैनल से बात करते हुए अपनी राय रखी है। पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा है कि पैगंबर पर टिप्पणियों पर विवाद पर सरकार की प्रतिक्रिया पर्याप्त नहीं है। इससे उचित राजनीतिक स्तर पर निपटा जाना चाहिए था।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की FIR पर भड़के ओवैसी, बोले- हम नहीं होंगे भयभीत, मैंने क्या गलती की यह बताया जाए

 हामिद अंसारी ने कहा है कि जिस तरह से भारत ने केवल बयान जारी करके इस्लामिक देशों के विरोध का जवाब दिया वो काफ़ी नहीं है। एक विशेष साक्षात्कार में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने इस मामले को संभाल लिया है, लेकिन कोई भी ये नहीं मानेगा कि उन्होंने ऐसा समय रहते किया है। पीएम मोदी ने अभी तक इस मामले पर कुछ भी नहीं कहा है। हामिद अंसारी से ये पूछा गया कि वो प्रधानमंत्री को क्या संदेश देना चाहेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि पीएम को उचित बात कहनी चाहिए थी... उन्हें पता है कि क्या कहना है। मुझे उसे यह बताने की जरूरत नहीं है कि क्या करना है और क्या नहीं करना है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़