कर्नाटक में हनुमान की गदा काम नहीं आई, अब महाराष्ट्र में औरंगजेब की जरूरत, सामना के जरिए उद्धव ने साधा बीजेपी पर निशाना

Aurangzeb
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 9 2023 12:34PM

अपने संपादकीय में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने कहा कि भाजपा पिछले महीने कर्नाटक में भगवान हनुमान की गदा लहराने के बावजूद विधानसभा चुनाव हार गई और इसलिए, पार्टी को महाराष्ट्र में औरंगजेब की जरूरत है।

कोल्हापुर और अहमदनगर में कुछ लोगों द्वारा कथित रूप से जुलूसों के दौरान टीपू सुल्तान और औरंगजेब के पोस्टर चमकाने को लेकर तनाव के बीच शिवसेना (यूबीटी) पार्टी के मुखपत्र सामना ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि औरंगजेब महाराष्ट्र की राजनीति में एक नया उपकरण बन गया है। अपने संपादकीय में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने कहा कि भाजपा पिछले महीने कर्नाटक में भगवान हनुमान की गदा लहराने के बावजूद विधानसभा चुनाव हार गई और इसलिए, पार्टी को महाराष्ट्र में औरंगजेब की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें: Kolhapur clashes: फडणवीस के बयान पर ओवैसी का पलटवार, पूछा- नाथूराम गोडसे और आप्टे की संतान कौन है?

औरंगजेब महाराष्ट्र में एक नया हथियार बन गया है। यहां औरंगजेब की जरूरत है। लेकिन ये हिंदुत्व को विनाश के रास्ते पर ले जाने जैसा है। कोल्हापुर में दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया स्टेटस पर आपत्तिजनक ऑडियो क्लिप के साथ मैसूर के शासक टीपू सुल्तान की तस्वीर का कथित रूप से उपयोग करने पर हिंसक विरोध देखा गया। अहमदनगर जिले के संगमनेर में जुलूस के दौरान कथित तौर पर औरंगजेब की तस्वीरें ले जाने के आरोप में कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। सामना ने अपने संपादकीय में कहा कि कुछ राजनीतिक दल औरंगजेब को 300 से अधिक वर्षों से दफन किए जाने के बावजूद वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: चुनाव सिर्फ वहीं से लड़ें जहां से जीत पक्की हो, NCP चीफ पवार ने राजनीतिक दलों को दी नसीहत

इसमें कहा गया कि पहले किसी ने अहमदनगर में औरंगजेब की तस्वीर दिखाई और फिर किसी ने उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। यह पूरे राज्य में दंगे भड़काने के लिए सोची समझी चाल थी। कोल्हापुर और अहमदनगर दोनों का सामाजिक और राजनीतिक संबंध है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़