हिमंत बिस्व सरमा को उम्मीद, पहले चरण के 47 में से जीतेंगे 45-46 सीट

Himanta Biswa Sarma
अंकित सिंह । Mar 20 2021 2:08PM

नामांकन पत्र भरने जा रहे सरमा के साथ समर्थकों का हुजूम था। उन्होंने सेनाराम फील्ड से कामरूप के मेट्रोपोलिटन उपायुक्त कार्यालय तक बड़ी रैली निकाली।

असम विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है। इन सब के बीच असम के मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता हिमंत बिस्व सरमा ने बड़ा दावा किया है। हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि पहले चरण के 47 सीटों में से हम 45-46 सीटें जीत सकते हैं। वहीं, राहुल गांधी के सीएए लागू नहीं करने वाले बयान पर हिमंत बिस्व सरमा ने तंज कसते हुए कहा कि संसद में उनके पास भारी बहुत है और वह फैसला कर सकते हैं।

इससे पहले नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (एनईडीए) के समन्वयक तथा असम सरकार में मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। वह जालुकबाड़ी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन पत्र भरने जा रहे सरमा के साथ समर्थकों का हुजूम था। उन्होंने सेनाराम फील्ड से कामरूप के मेट्रोपोलिटन उपायुक्त कार्यालय तक बड़ी रैली निकाली।

All the updates here:

अन्य न्यूज़