आस्था की आधारशिला है राम मंदिर, धैर्य दे रहा जवाब: गिरिराज सिंह

hindus-losing-patience-says-giriraj-singh-over-ram-temple
[email protected] । Oct 29 2018 3:15PM

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को कहा कि राम मंदिर मुद्दे को लेकर हिंदुओं का धैर्य जवाब दे रहा है। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री ने कहा कि ‘श्रीराम’ हिंदुओं की आस्था की आधारशिला हैं।

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को कहा कि राम मंदिर मुद्दे को लेकर हिंदुओं का धैर्य जवाब दे रहा है। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री ने कहा कि ‘श्रीराम’ हिंदुओं की आस्था की आधारशिला हैं। उनकी यह टिप्पणी उस दिन आई है जिस दिन प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के नेतृत्व वाली तीन सदस्यीय एक पीठ ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में दायर दीवानी अपीलों को अगले साल जनवरी के पहले हफ्ते में एक उचित पीठ के सामने सूचीबद्ध किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले की सुनवाई जनवरी 2019 तक टाली

उन्होंने कहा कि एक ‘‘उचित पीठ’’ अगले साल जनवरी में सुनवाई की आगे की तारीख तय करेगी। पीठ के दो दूसरे सदस्यों में न्यायमूर्ति एस के कौल और न्यायमूर्ति के एम जोसफ शामिल थे। भूमि विवाद मामले में दीवानी अपील इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ दायर की गई है। सिंह ने कहा, ‘कांग्रेस ने इसे हिंदू-मुस्लिम मुद्दा बनाने का फैसला किया है। हिंदुओं का धैर्य जवाब दे रहा है। मुझे भय है कि हिंदुओं का धैर्य जवाब देने पर क्या होगा।’

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ करीब 14 अपीलें दायर की गयी हैं। चार दीवानी मुकदमों में फैसला सुनाया गया था। उच्च न्यायालय ने अयोध्या की 2.77 एकड़ जमीन को तीन पक्षों- सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और राम लला के बीच बराबर बराबर बांटने का फैसला सुनाया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़