- |
- |
निधि राजदान ऑनलाइन धोखाधड़ी की हुईं शिकार, हार्वर्ड ने नहीं की थी नौकरी की पेशकश
- अनुराग गुप्ता
- जनवरी 16, 2021 12:35
- Like

पूर्व पत्रकार निधि राजदान ने ट्वीट किया कि मैं एक बहुत बड़े फिशिंग हमले का शिकार हुई हूं। इसके साथ ही उन्होंने अपने बयान की एक प्रति भी शेयर की। जिसमें लिखा है कि 21 साल तक एनडीटीवी में नौकरी करने के बाद जब मुझे हार्वर्ड में एसोसिएट प्रोफेसर की नौकरी मिली तो मैंने अपनी नौकरी छोड़ दी।
नयी दिल्ली। एनडीटीवी इंडिया की पूर्व पत्रकार निधि राजदान फिशिंग (ऑनलाइन धोखाधड़ी) हमले की शिकार हो गई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर से दी है। दरअसल, निधि राजदान एनडीटीवी इंडिया में सीनियर एंकर थीं और उन्हें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा एसोसिएट प्रोफेसर की नौकरी की पेशकश की गई। जिसके बाद उन्होंने एनडीटीवी इंडिया छोड़कर हार्वर्ड जाने का फैसला किया।
इसे भी पढ़ें: युवती के फेसबुक फ्रेंड ने धोखाधड़ी कर ठगे लाखों रुपए के जेवर और नगदी
निधि राजदान ने ट्वीट किया कि मैं एक बहुत बड़े फिशिंग हमले का शिकार हुई हूं। इसके साथ ही उन्होंने अपने बयान की एक प्रति भी शेयर की। जिसमें लिखा है कि 21 साल तक एनडीटीवी में नौकरी करने के बाद जब मुझे हार्वर्ड में एसोसिएट प्रोफेसर की नौकरी मिली तो मैंने अपनी नौकरी छोड़ दी। मुझे सितंबर में वहां ज्वाइन करना था लेकिन मुझे बताया गया कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से मेरी क्लासेस जनवरी 2021 से शुरू होंगी। जिसके बाद उन्होंने जनवरी में हार्वर्ड जाने का फैसला किया और फिर उन्होंने यूनिवर्सिटी के अधिकारियों से क्लासेस की जानकारी मांगी। जब उन्होंने यूनिवर्सिटी से इसके बारे में पूछा तो पता चला कि यह सब फर्जी है और यूनिवर्सिटी से पता चला कि ऐसी किसी नौकरी की पेशकश की ही नहीं।
इसे भी पढ़ें: वेल्डिंग प्लांट के नाम पर 16 लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार
निधि राजदान ने बताया कि यूनिवर्सिटी की तरफ से मिली जानकारी के बाद मुझे पता चला कि मैं ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकार हुई हूं और मुझे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एसोसिएट प्रोफेसर की नौकरी की पेशकश नहीं हुई थी। उन्होंने अपने बयान में यह भी बताया कि उनके व्यक्तिगत डेटा और सोशल मीडिया अकाउंट से मिली जानकारी को चुराकर उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। इसके लिए उन्होंने पुलिस के समक्ष शिकायत भी दर्ज कराई है।
I have been the victim of a very serious phishing attack. I’m putting this statement out to set the record straight about what I’ve been through. I will not be addressing this issue any further on social media. pic.twitter.com/bttnnlLjuh
— Nidhi Razdan (@Nidhi) January 15, 2021
भोपाल स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में आज से नाइट सफारी का शुभारंभ
- दिनेश शुक्ल
- मार्च 4, 2021 15:45
- Like

भोपाल के बडे तालाब के किनारे स्थिति वन विहार में ज्यदातर वह वन्य प्राणी है, जिन्हें रेस्क्यू कर यहाँ लाया गया है। बाघ, हिरण, भालू, चीता, शेर, मोर, मगरमच्छ, घड़ियाल, अजगर, कछुआ सहित अन्य वन्यप्राणी निवास करते है।
इसे भी पढ़ें: भोपाल में ट्रांसफार्मर में लगी आग, 5 करोड़ के नुकसान का अनुमान
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के सिवनी में शोरूम से दो कार चोरी, पुलिस जांच में जुटी
केरल में भाजपा को पार लगाएंगे मेट्रो मैन ई श्रीधरन, पार्टी की तरफ से होंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार
- अनुराग गुप्ता
- मार्च 4, 2021 15:21
- Like

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक केरल भाजपा प्रमुख के. सुरेन्द्रन ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में श्रीधरन भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।
नयी दिल्ली। केरल में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाला है। इससे ठीक पहले मेट्रो मैन ई श्रीधरन ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली और अब वह केरल विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। केरल भाजपा प्रमुख के. सुरेन्द्रन ने इसकी जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: केरल का सामाजिक सौहार्द दबाव में, नई विकास रणनीति की जरूरत : सोनिया गांधी
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक केरल भाजपा प्रमुख के. सुरेन्द्रन ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में श्रीधरन भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।
भारत सरकार की ओर से पद्मविभूषण, पद्मश्री पुरस्कार से नवाजे जाने वाले मेट्रो मैन ई श्रीधरन का मुख्य लक्ष्य केरल में भाजपा को सत्ता में लाना है और वह इसके लिए विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इतना ही नहीं श्रीधरन ने पहले ही कहा था कि अगर पार्टी उन्हें जिम्मेदारी देगी तो वह मुख्यमंत्री बनने के लिए भी तैयार हैं।'Metro Man' E Sreedharan (in file photo) will be BJP's Chief Minister candidate in the upcoming #KeralaAssemblyElections2021: State BJP chief K Surendran pic.twitter.com/EgQVQ5RSQi
— ANI (@ANI) March 4, 2021
इसे भी पढ़ें: केरल माकपा शासन में कट्टरपंथियों का अपना देश बन चुका है: निर्मला सीतारमण
प्रारंभिक जीवन
केरल के पलक्कड़ में 12 जून 1932 को जन्में ई श्रीधरन को मेट्रो मैन के नाम से जाना जाता है। उन्होंने आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। उसके बाद वह इंडियन रेलवे सर्विस में आ गए। इतना ही नहीं उन्होंने दिल्ली मेट्रो, कोच्चि मेट्रो और लखनऊ मेट्रो को अपनी सेनाएं दी हैं। श्रीधरन 1995 से लेकर 2012 तक दिल्ली मेट्रो के निदेशक रहे हैं। श्रीधरन को सार्वजनिक परिवहन का चेहरा बदलने के लिए जाना जाता है। फिलहाल वह भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।
तृणमूल कांग्रेस ने काट दिये कई वर्तमान विधायकों के टिकट, शुक्रवार को आयेगी पूरी सूची
- नीरज कुमार दुबे
- मार्च 4, 2021 15:17
- Like

तृणमूल ने उम्मीदवारों की सूची से ऐसे वर्तमान विधायकों के नाम हटाने का फैसला किया है जो 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी की योजना युवाओं, महिलाओं और ऐसे नेताओं को उम्मीदवार बनाने की है जिनकी स्वच्छ छवि और उनके क्षेत्रों में स्वीकार्यता है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में अपनी सरकार बचाने की कोशिश कर रही तृणमूल कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पूरी सूची तैयार कर चुकी है और इसे एक साथ जारी करने जा रही है। यही नहीं अगले सप्ताह तृणमूल कांग्रेस का घोषणापत्र भी आ जायेगा। इसके बारे में विस्तृत चर्चा करेंगे साथ ही आपको बताएंगे कि शुभेंदु अधिकारी के सांसद पिता ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए क्या कहा है। आज की रिपोर्ट में इस पर भी बात करेंगे कि चुनाव प्रचार में उतरते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने क्या कहा है और दिलीप घोष ने क्या नया दावा किया है। फिलहाल रिपोर्ट की शुरुआत करते हैं शिशिर अधिकारी से।
इसे भी पढ़ें: भाजपा में शामिल हुए सुशांत पॉल, शुभेंदु अधिकारी के सामने कान पकड़कर मांगी माफी, जानिए इसका असल कारण
शिशिर अधिकारी ने चुप्पी तोड़ी
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद और भाजपा में शामिल हो चुके शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उनकी पार्टी से कोई भी उनके साथ संबंध नहीं रख रहा है, वहीं पश्चिम बंगाल के सत्तारूढ़ दल ने कहा है कि यह स्पष्ट नजर आ रहा है कि अधिकारी की आत्मा कहां है। शिशिर अधिकारी के बेटे शुभेंदु और सौमेंदु हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं। अधिकारी परिवार के मुखिया शिशिर अधिकारी ने यह भी आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस ने ऐसी धमकी दी है कि अगर कोई उनसे या उनके बेटों से संबंध रखेगा तो उसे पार्टी से निकाल दिया जायेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘‘पार्टी से कोई भी मुझसे संपर्क नहीं करता है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि बेटे शुभेंदु पर जो हमले किये गये हैं उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
शिशिर अधिकारी के बयान पर तृणमूल के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा, ‘‘शिशिर दा अनुभवी व्यक्ति हैं। हर कोई समझता है कि उनकी आत्मा कहां है और वह शरीर से कहां हैं। पहले उन्हें इस पर फैसला करने दीजिए।’’ किसी पार्टी का नाम लिए बगैर चटर्जी ने कहा कि अब यह स्पष्ट है कि अधिकारी किस दिशा में जा रहे हैं। शिशिर अधिकारी ने आरोप लगाया कि तृणमूल के पदाधिकारियों ने सार्वजनिक रूप से उन पर अपमानजनक टिप्पणी की जैसा कभी कांग्रेस या माकपा के नेताओं ने नहीं किया। हम आपको बता दें कि शुभेंदु और सौमेंदु भाजपा में शामिल हुए हैं जबकि उनके एक और सांसद भाई दिव्येंदु और पिता शिशिर अधिकारी पिछले कई महीनों से ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी की बैठकों या कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। शिशिर अधिकारी 2009 से कांठी से तृणमूल के सांसद हैं और वह पिछले कई दशक से राजनीति में हैं। इस बीच शुभेंदु अधिकारी ने एक बार फिर दावा किया है कि वह नंदीग्राम से ममता बनर्जी को जरूर चुनाव हराएंगे भले वह खुद वहां से चुनाव लड़ें या नहीं।
इसे भी पढ़ें: बीजेपी जल्द जारी करेगी उम्मीदवारों की लिस्ट, 4 मार्च को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
तृणमूल ने काटे कई वर्तमान विधायकों के टिकट
इस बीच तृणमूल कांग्रेस से खबर है कि पार्टी पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी पूरी सूची शुक्रवार को और चुनावी घोषणापत्र अगले सप्ताह के शुरुआत में जारी कर सकती है। सूत्रों ने कहा कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी पिछले चुनावों की तरह उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगी। टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘हमने 27 फरवरी को मतदान की तारीखों की घोषणा से पहले ही मसौदा सूची तैयार कर ली थी, हमने शुरू में चरणों में सूची जारी करने का फैसला किया था। हालांकि अब पार्टी प्रमुख द्वारा 294 उम्मीदवारों की पूरी सूची 5 मार्च को घोषित की जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा अपना घोषणापत्र 9 मार्च को जारी किये जाने की उम्मीद है। टीएमसी के सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची से ऐसे वर्तमान विधायकों के नाम हटाने का फैसला किया है जो 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी की योजना युवाओं, महिलाओं और ऐसे नेताओं को उम्मीदवार बनाने की है जिनकी स्वच्छ छवि और उनके क्षेत्रों में स्वीकार्यता है। माना जा रहा है कि उम्मीदवारों के बारे में तृणमूल ने उनके विधानसभा क्षेत्र में व्यापक सर्वे भी कराया था। अब देखना होगा कि जिनके टिकट कटते हैं क्या वह ममता दीदी के साथ ही बने रहेंगे या नया ठिकाना तलाशेंगे।
बंगाल में राजनीतिक एंट्रियां
उधर बंगाल में अभिनेता और अभिनेत्रियों का राजनीति में आने का क्रम जारी है। प्रसिद्ध संथाली अभिनेत्री बीरबहा हंसदा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। इससे कुछ घंटे पहले बंगाली फिल्मों की अदाकारा सायंतिका बनर्जी ने तृणमूल का दामन थामा था। पार्टी महासचिव पार्थ चटर्जी की उपस्थिति में तृणमूल में शामिल होने वाली हंसदा ने झारखंड पार्टी (नरेन) की टिकट पर 2019 लोकसभा चुनाव लड़ा था। बीरबहा हंसदा, झारखंड पार्टी (नरेन) के संस्थापक नरेन हंसदा और चुन्नीबाला हंसदा की बेटी हैं। तृणमूल में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि वह लोगों के बीच जाकर समाज के लिए काम करना चाहती हैं इसलिए उन्होंने पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया। दूसरी ओर जानीमानी बांग्ला फिल्म अभिनेत्री सरबंती चटर्जी भाजपा में शामिल हो चुकी हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने उनका भाजपा में स्वागत किया गया।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी प्रचार के लिए 20 या जितनी बार भी चाहें बंगाल आ सकते हैं: तृणमूल कांग्रेस
गडकरी भी चुनाव प्रचार में कूदे
उधर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी बंगाल चुनावों में भाजपा के प्रचार में जुट गये हैं। उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाजपा को "बाहर की पार्टी" मानती हैं जबकि भाजपा के पूर्ववर्ती जनसंघ के संस्थापक राज्य के सपूत श्यामा प्रसाद मुखर्जी हैं। पार्टी की परिवर्तन यात्रा के दौरान पुरुलिया जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि देश का निष्कर्ष विविधता में एकता है। उन्होंने कहा, ''हम देश को एक साथ बुनना चाहते हैं न कि इसे बांटना चाहते हैं। भारत का विकास और उन्नति ही भाजपा का लक्ष्य है।" उन्होंने दावा किया, ''दो मई (मतगणना का दिन) को भाजपा को बहुमत मिलेगा और सरकार बदलेगी। भाजपा के नेता अगले दिन का फैसला करेंगे और चार मई को भाजपा का मुख्यमंत्री शपथ लेगा।" यहां बाइट लगेगी।
भाजपा उम्मीदवारों के नामों पर मंथन
इस बीच भाजपा ने भी उम्मीदवारों के नामों पर मंथन शुरू कर दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर एक लंबी बैठक की। उधर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने एक बार फिर दावा किया है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में भाजपा 200 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है।
-नीरज कुमार दुबे
Related Topics
tmc candidates list 2021 trinamool congress news ke banabe shonar bangla bengal bjp candidates list shishir adhikari Mamata Banerjee Suvendhu Adikari ke banabe sonar bangla west bengal assembly elections west bengal elections 2021 west bengal bjp trinamool congress dilip ghosh west bengal political updates west bengal news west bengal politics kailash vijaywargiya kolkata news kolkata latest news parth chatterjee पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव बंगाल चुनाव 2021 ममता बनर्जी भाजपा बंगाल भाजपा अमित शाह दिलीप घोष तृणमूल कांग्रेस वामपंथी दल शुभेंदु अधिकारी
