मथुरा में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, मुठभेड़ के बाद तीन अपराधी गिरफ्तार

Illegal arms manufacturing
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद एक बदमाश घायल हो गया तथा उसे एवं उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया। छापे में पुलिस को एक दर्जन बने तथा अधनिर्मित तमंचे एवं कारतूस बरामद हुए हैं।

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने शनिवार रात को दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जंगल में हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारीदी। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद एक बदमाश घायल हो गया तथा उसे एवं उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया। छापे में पुलिस को एक दर्जन बने तथा अधनिर्मित तमंचे एवं कारतूस बरामद हुए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि शनिवार रात सूचना मिली थी कि जैंत थाना क्षेत्र के गांव धौरेरा के जंगल में कुछ लोग चोरी-छिपे अवैध हथियार बनाने का काम कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: High Court ने अन्नाद्रमुक को महासचिव पद का चुनाव कराने की अनुमति दी

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जंगल में तलाशी के दौरान एक स्थान पर आग जलती देखी तो वहां बैठे लोगों को ललकारा, इस पर उनमें से एक ने फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और उसे दबोच लिया गया। उसकी पहचान गोंदा अटस के अकरम के रूप में हुई है। सिंह ने बताया कि उसके दो अन्य साथी भोला एवं नीरज भी गिरफ्तार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस को मौके से एक दर्जन तमंचे, दो दर्जन कारतूस व हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। उनके मुताबिक घायलों को अस्पताल ले जाया गया है तथा दोनों बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़