ग्लोबल हंगर इंडेक्स में नहीं सुधरी भारत की स्थिति, पाक-बांग्लादेश से भी पिछड़े

दुनिया भर के देशों में भुखमरी के हालात का विश्लेषण करने वाली गैर सरकारी अंतरराष्ट्रीय संस्था-इंटरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट के मुताबिक 117 देशों के वैश्विक भूख सूचकांक 2019 में बांग्लादेश 88वें और नेपाल 73वें स्थान पर है।
117 देशों के वैश्विक भूख सूचकांक (ग्लोबल हंगर इंडेक्स) की रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में भारत को 102वां स्थान प्राप्त हुआ है। यह दक्षिण एशियाई देशों का सबसे निचला पायदान है। मंगलवार को प्रकाशित हुई ग्लोबल हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत 102वें स्थान पर तो पाकिस्तान 94 वें स्थान पर है। नेपाल और बांग्लादेश की स्थिति भी भारत से कहीं ज्यादा बेहतर है।
इसे भी पढ़ें: MODIfied100: पानी की किल्लत और लगातार बढ़ रही भुखमरी पर कब विचार करेगी सरकार
यह ग्लोबल हंगर इंडेक्स का 14वां संस्करण है। दुनिया भर के देशों में भुखमरी के हालात का विश्लेषण करने वाली गैर सरकारी अंतरराष्ट्रीय संस्था-इंटरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट के मुताबिक 117 देशों के वैश्विक भूख सूचकांक 2019 में बांग्लादेश 88वें और नेपाल 73वें स्थान पर है। इस रिपोर्ट में साफ दिखाई दे रहा है हमारे पड़ोसी देशों की हालात भारत से कहीं ज्यादा बेहतर है।
साल 2018 की बात करें तो चीन को 25वां, बांग्लादेश को 86वां, नेपाल को 72वां, श्रीलंका को 67वां और म्यांमार को 68वां स्थान मिला था और भारत की स्थिति पाकिस्तान से बेहतर थी। उस वक्त पाकिस्तान को 106वां स्थान मिला था जबकि भारत 103वें स्थान पर था।
इसे भी पढ़ें: जिस देश का बचपन भूखा है, उस देश की जवानी क्या होगी ?
पिछले पांच साल से लगातार बिगड़ रही भारत की स्थिति
साल 2014 में वैश्विक भूख सूचकांक में भारत 55वें रैंक पर था, वहीं 2015 में 80वें, 2016 में 97वें, 2017 में 100वें और बीते वर्ष यानी की साल 2018 में 103वें स्थान पर था।
India's rank in the Global Hunger Index has continuously worsened ever since the BJP Govt took charge in 2014. Our situation has gone from 'moderate' to 'serious' in just 5 years. The question arises, who are they going to blame this on?#WorldFoodDay pic.twitter.com/SwkjFXhGnE
— Congress (@INCIndia) October 16, 2019
अन्य न्यूज़












