भारत अपनी जलवायु परिवर्तन संबंधी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की राह पर: जयशंकर

Jaishankar

विदेश मंत्री ने कहा कि व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए हमें वैश्विक जागरूकता की आवश्यकता है। पिछले पांच वर्षों में भारत में नवीकरण ऊर्जा की स्थापित क्षमता में 162 फीसदी का इजाफा हुआ है।

नयी दिल्ली। जलवायु परिवर्तन की दिशा में भारत द्वारा किए गए कार्यों को अग्रणी करार देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि देश जलवायु परिवर्तन शमन संबंधी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की राह पर अग्रसर है। विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए जयशंकर ने बुधवार को कहा कि वर्तमान में विश्व का सबसे तेज गति से बढ़ता सौर ऊर्जा कार्यक्रम भारत में है। 

इसे भी पढ़ें: प्रियंका चतुर्वेदी ने उठाया था चीन में फंसे नाविकों का मुद्दा, मंडाविया ने कहा- 14 फरवरी को लौटेंगे भारत

उन्होंने कहा, ‘‘हमने आठ करोड़ से अधिक परिवारों तक खाना बनाने के लिए स्वच्छ ईंधन पहुंचाना सुनिश्चित किया है, जिसके चलते प्रति वर्ष करीब 47 अरब केडब्ल्यूएच ऊर्जा की बचत संभव हो सकी है। इसके साथ ही कार्बन उत्सर्जन में 3.8 करोड़ टन की कमी आई है। यह पूरी दुनिया में स्वच्छ ईंधन का सबसे बड़ा अभियान है।’’ विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए हमें वैश्विक जागरूकता की आवश्यकता है। पिछले पांच वर्षों में भारत में नवीकरण ऊर्जा की स्थापित क्षमता में 162 फीसदी का इजाफा हुआ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़