किसी भी राजनीतिक पार्टी के साथ मंच साझा नहीं करूंगा: जिग्नेश मेवाणी

Jignesh says Will not share the platform with any political party
गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने कहा है कि वह कांग्रेस या अन्य किसी पार्टी के साथ विधानसभा चुनावों के दौरान मंच साझा नहीं करेंगे लेकिन उनका एक मात्र उद्देश्य भाजपा को हराना है।

नयी दिल्ली। गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने कहा है कि वह कांग्रेस या अन्य किसी पार्टी के साथ विधानसभा चुनावों के दौरान मंच साझा नहीं करेंगे लेकिन उनका एक मात्र उद्देश्य भाजपा को हराना है। उन्होंने राज्य में पाटीदार समुदाय को आरक्षण देने के लिए कांग्रेस द्वारा तैयार किए जा रहे सूत्र पर टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कहा कि संविधान के विशेषज्ञों और राजनीतिक पार्टियों को इस मुद्दे पर निर्णय लेना होगा।

विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी से हाथ मिलाने को लेकर पूछे गए सवाल पर मेवाणी ने कहा, 'हम किसी भी राजनीतिक दल के साथ मंच साझा नहीं करेंगे चाहे वह कांग्रेस ही क्यों न हो।' मेवाणी ने कहा कि उनका एक मात्र लक्ष्य भाजपा को विधानसभा चुनाव में हराना है। उन्होंने कहा कि वह अहमदाबाद में बीआर अंबेडकर की पुण्यतिथि पर छह दिसंबर को एक कन्वेंशन का आयोजन करेंगे और इसमें दलित, पाटीदार समुदाय सहित अन्य नेता हिस्सा लेंगे।

हार्दिक पटेल को लेकर कथित तौर पर आई सीडी के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। मेवाणी ने कहा, 'भाजपा घबराई हुई है। अगर दो वयस्क लोग सहमति से शारीरिक संबंध बनाते हैं तो किसी को भी सीडी बनाने का अधिकार नहीं है।'

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़