कभी-कभी भरोसेमंद लोग भी स्थिति को समझ नहीं पाते... चिराग को लेकर ऐसा क्यों बोले जीतन राम मांझी

Jitan Ram Manjhi
ANI
अंकित सिंह । Jul 15 2025 7:27PM

जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि चिराग पासवान एनडीए के अच्छे नेता हैं। आप जिस व्यक्ति का नाम ले रहे हैं, उनमें कुछ कमियाँ हैं और कोई भी बयान देने से पहले, भूत, वर्तमान और भविष्य को देखते हुए पूरी स्थिति को समझना ज़रूरी है।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अपने सहयोगी चिराग पासवान को एनडीए का एक अच्छा नेता बताया, लेकिन कहा कि वह राज्य के हालात को समझ नहीं पा रहे हैं। मांझी की यह टिप्पणी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख पासवान द्वारा राज्य में हुई हत्याओं के बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बार-बार किए गए हमलों के बाद आई है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी भरोसेमंद लोग भी स्थिति को समझ नहीं पाते और उस पर बयान दे देते हैं।

इसे भी पढ़ें: बिहार में हुआ महात्मा गांधी के परपोते का अपमान! तेजस्वी यादव बोले- हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं

जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि चिराग पासवान एनडीए के अच्छे नेता हैं। आप जिस व्यक्ति का नाम ले रहे हैं, उनमें कुछ कमियाँ हैं और कोई भी बयान देने से पहले, भूत, वर्तमान और भविष्य को देखते हुए पूरी स्थिति को समझना ज़रूरी है। उनमें कुछ कमियाँ हैं, जिसकी वजह से एनडीए पर उँगलियाँ उठ रही हैं। पासवान केंद्र में एनडीए सरकार का हिस्सा हैं और उनकी पार्टी लोजपा नीतीश कुमार सरकार में जूनियर पार्टनर है। उन्होंने राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।

इसे भी पढ़ें: एकतरफा मोहब्बत नहीं हो सकती... बिहार चुनाव में इंडिया ब्लॉक से जुड़ने से ओवैसी ने किया इनकार

पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के बाद से लोजपा प्रमुख राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं। इससे पहले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को दावा किया कि राज्य "भारत की अपराध राजधानी" बन गया है, जहाँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने में व्यस्त हैं और भाजपा के मंत्री कमीशनखोरी कर रहे हैं। गांधी ने यह भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में वोट केवल सरकार बदलने के लिए नहीं, बल्कि राज्य को बचाने के लिए होगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़