मोदी सरकार के बजट को जेपी नड्डा ने सराहा, कहा- यह अगले 25 साल की बुनियाद रखने वाला ब्लूप्रिंट है

jp nadda
अंकित सिंह । Feb 1 2022 4:25PM

नड्डा ने आगे कहा कि इसके लिए बजट में 48,000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। नॉर्थ-ईस्ट के विकास के लिए 1,500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि ये ग्राम विकास, श्रमिक विकास, कृषि विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, पूर्वोत्तर एवं पहाड़ी क्षेत्रों के विकास को समर्पित बजट है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में मोदी सरकार के दसवें बजट को पेश किया मोदी सरकार के बजट को भाजपा ऐतिहासिक बता रही है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मोदी सरकार के बजट को जमकर सराहा है जेपी नड्डा ने कहा कि बजट 2022-23 गरीब कल्याण बजट है। यह बजट एक साल के विकास के एजेंडे वाला बजट नहीं है बल्कि देश के अगले 25 साल की बुनियाद रखने वाला ब्लूप्रिंट है। बजट का आकार बढ़ाकर 39.45 लाख करोड़ करना कोरोना काल में भी भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अगले 5 साल में MSMEs को लगभग 6,000 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। गरीबों के लिए अतिरिक्त 80 लाख घर बनाए जाएंगे।

नड्डा ने आगे कहा कि इसके लिए बजट में 48,000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। नॉर्थ-ईस्ट के विकास के लिए 1,500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि ये ग्राम विकास, श्रमिक विकास, कृषि विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, पूर्वोत्तर एवं पहाड़ी क्षेत्रों के विकास को समर्पित बजट है। पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के साये में पेश किया गया ये दूसरा बजट है। इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को एक नया आयाम देते हुए यह बजट सभी वर्गों को आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है। पिछले वर्ष 15 अगस्त को नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 100 लाख करोड़ की गतिशक्ति योजना लांच की थी। इस बजट में गतिशक्ति को एक नई उड़ान मिली है।

इसे भी पढ़ें: बेरोजगारी और महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों के लिए बजट में कुछ नहीं: ममता बनर्जी

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 25,000 किमी लंबे नेशनल हाइवे का निर्माण, जिसपर लगभग 20 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है। देश में 5 बड़ी नदियों को जोड़ने के लिए जल संसाधन विकास मंत्रालय की मदद से काम करने की योजना बनाई गई है। पिछले साल, पीएम मोदी ने पिछले साल 15 अगस्त को लाल किले से 100 लाख करोड़ रुपये की पीएम गतिशक्ति योजना की घोषणा की थी। इस बजट ने उसी के लिए योजना निर्धारित की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़