रिश्वतखोरी, जंगलराज और दलदल पार्टी है... बिहार के जहानाबाद में JP Nadda ने जनता को बताया RJD का मतलब

JP Nadda
X

एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि मेरा बिहार से बहुत ही पुराना संबंध रहा है। यहां पर 15 साल तक राजद की सरकार रही। इस सरकार में ‘आर’ का मतलब राष्ट्र विरोधी, रिश्वतखोरी, ‘जे’ का मतलब जंगलराज और ‘डी’ का मतलब दलदल है। यह राष्ट्र विरोधी, रिश्वतखोरी, जंगलराज, और दलदल पार्टी है।

जहानाबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल -आरजेडी का मतलब राष्ट्र विरोधी, रिश्वतखोरी, जंगलराज और दलदल पार्टी है। बिहार के जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘मेरा बिहार से बहुत ही पुराना संबंध रहा है। यहां पर 15 साल तक राजद की सरकार रही। इस सरकार में ‘आर’ का मतलब राष्ट्र विरोधी, रिश्वतखोरी, ‘जे’ का मतलब जंगलराज और ‘डी’ का मतलब दलदल है। यह राष्ट्र विरोधी, रिश्वतखोरी, जंगलराज, और दलदल पार्टी है।’’

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में इंडिया गठबंधन के लिए दुआ मांगी जा रही है, Uttar Pradesh में PM Modi का समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर हमला

नड्डा ने कहा, ‘‘राजद लालटेन युग में ले जाना चाहती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एलईडी युग में ले आए। देश को प्रगति की ओर ले जा रहे हैं और ये लालटेन युग की ओर ले जाने वाले और जंगलराज के लोग हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जहानाबाद में 2005 से पहले तीन बजे के बाद ना कोई आता था और ना कोई जाता था। किसान पलायन कर रहे थे। हत्याएं, अपहरण हो रहे थे। फिरौती मांगी जा रही थी।’’

इसे भी पढ़ें: Rajkot Gaming Zone Fire । दो लोग गिरफ्तार, 4 अन्य को ढूंढ़ने में लगी पुलिस, गेमिंग जोन को लेकर सामने आई चौकाने वाली जानकारी

उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘आज लालू, राहुल गांधी को मटन बनाना सिखा रहे हैं। इन स्वार्थी पार्टियों का कोई धर्म नहीं है। पूरा घमंडिया गठबंधन सिर्फ अपने परिवार और एक-दूसरे के भ्रष्टाचार को बचाने में लगे हुए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़