हिंदुत्व के बारे में कथित ‘विवादास्पद’ ट्वीट के लिए कन्नड़ अभिनेता चेतन गिरफ्तार

Kannada
ANI

अभिनेता चेतन कुमार उर्फ चेतन अहिंसा को हिंदुत्व के बारे में उनके कथित ‘विवादस्पद’ ट्वीट के लिए मंगलवार को यहां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शेषाद्रिपुरम पुलिस के अनुसार, शिवकुमार नामक एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर अभिनेता (40) के खिलाफ कार्रवाई की गई।

बेंगलुरु। अभिनेता चेतन कुमार उर्फ चेतन अहिंसा को हिंदुत्व के बारे में उनके कथित ‘विवादस्पद’ ट्वीट के लिए मंगलवार को यहां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शेषाद्रिपुरम पुलिस के अनुसार, शिवकुमार नामक एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर अभिनेता (40) के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि उन्हें भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि अभिनेता को बाद में यहां एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

इसे भी पढ़ें: Imran Khan Pakistan: पाकिस्तान की अदालत से इमरान खान मिली राहत, आतंकवाद के मामलों में दी जमानत

अभिनेता ने 20 मार्च को अपने ट्वीट में कथित तौर पर कहा था, “हिंदुत्व झूठ पर निर्मित है और इसे सच से हराया जा सकता है तथा यह सच है समानता।” अभिनेता द्वारा किए गए ट्वीट को ट्विटर से हटा दिया गया है। अभिनेता को पिछले साल फरवरी में “सरकारी विद्यालयों में हिजाब स्वीकार्य हैं या नहीं” मामले की सुनवाई कर रहे एक न्यायाधीश पर ट्वीट करने को लेकर गिरफ्तार किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़