केजरीवाल बोले- जैन और सिसोदिया के खिलाफ हो रही राजनीतिक साजिश, जितनी रेड करनी है करो, हम काम करते रहेंगे

arvind kejriwal pc
ANI
अंकित सिंह । Jun 2 2022 11:20AM

केजरीवाल ने साफ तौर पर कहा कि सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के खिलाफ राजनीतिक साजिश हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जितनी रेड करनी है करो, हम काम करते रहेंगे। अपने बयान में केजरीवाल ने कहा कि विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली है कि अगले कुछ दिनों में केंद्र सरकार मनीष सिसोदिया को भी गिरफ़्तार करने जा रही है।

दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल लगातार केंद्र की सरकार पर हमलावर हैं। इन सब के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दावा किया कि विश्वसनीय सूत्रों से मिल रही खबर के मुताबिक केंद्र सरकार मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार करने की साजिश कर रही है। केजरीवाल ने साफ तौर पर कहा कि सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के खिलाफ राजनीतिक साजिश हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जितनी रेड करनी है करो, हम काम करते रहेंगे। अपने बयान में केजरीवाल ने कहा कि विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली है कि अगले कुछ दिनों में केंद्र सरकार मनीष सिसोदिया को भी गिरफ़्तार करने जा रही है। पता चला है कि केंद्र सरकार ने सभी जांच एजेंसियों को मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई न कोई फर्जी मामला तैयार करने को कहा है।

इसे भी पढ़ें: यमुना में बहाने से पहले समस्त दूषित पानी को शोधित करने का उद्देश्य :केजरीवाल

केजरीवाल ने आगे कहा कि मनीष सिसोदिया भारत की शिक्षा क्रांति के जनक हैं, आज़ाद भारत के इतिहास के शायद वे सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री हैं। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 18 लाख बच्चे पढ़ते हैं, मनीष जी ने इन बच्चों को सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी है। आप संयोजक ने कहा कि मुझे लगता है कि सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को फर्जी मामलों में जेल में डालकर ये लोग दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो अच्छे काम हो रहे हैं उन्हें रोकना चाहते हैं। परन्तु चिंता मत कीजिए मैं ऐसा नहीं होने दूंगा। सभी अच्छे काम चलते रहेंगे। 

इसे भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने घाटी में कश्मीरी पंडितों के लिए पर्याप्त सुरक्षा की मांग की

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर अनुरोध है कि एक एक करके जेल में डालने की बजाए आप AAP के सभी मंत्रियों, विधायकों को एक साथ जेल में डाल दीजिए। सभी एजेंसियों को बोल दीजिए कि एक साथ सारी जांच कर लें। आप एक एक मंत्री को गिरफ़्तार करते हैं इससे जनता के कामों में बाधा होती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़