केजरीवाल ने बच्चों के लिए शुरू किया 'देश का मेंटॉर' कार्यक्रम, अभिनेता सोनू सूद होंगे ब्रांड एंबेसडर

Kejriwal Sonu Sood
अंकित सिंह । Aug 27 2021 10:24AM

पिछले वर्ष कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लागू किए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान 47 वर्षीय अभिनेता ने प्रवासी मजदूरों की काफी मदद की थी, जिसके कारण पूरे देश में उनकी प्रशंसा हुई थी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज फिल्म अभिनेता सोनू सूद से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान केजरीवाल ने बच्चों के लिए 'देश का मेंटॉर' कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम के लिए सोनू सूद को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें: पंजाब कैबिनेट ने ने उत्कृष्ट खिलाडिय़ों के लिए रोजग़ार का विशेष प्रबंध करने के लिए मार्ग प्रशस्त किया

गौरतलब है कि पिछले वर्ष कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लागू किए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान 47 वर्षीय अभिनेता ने प्रवासी मजदूरों की काफी मदद की थी, जिसके कारण पूरे देश में उनकी प्रशंसा हुई थी। महामारी की दूसरी लहर के दौरान भी उन्होंने लोगों की काफी मदद की थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़