भगवान राम सभी के हैं, भाजपा का उन पर ‘कॉपीराइट’ नहीं: तृणमूल

तृणमूल

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को समुदायों के बीच एकता और भाईचारे की अपील की थी। उनकी यह अपील तब आयी थी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया था।

कोलकाता।  अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी)की चुप्पी की आलोचनाओं के बीच पार्टी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भगवान राम सभी के हैं और भाजपा का भगवान पर कोई ‘कॉपीराइट’ नहीं है। भाजपा ने हाल में आरोप लगाया था कि जब भी राष्ट्रीय और सामाजिक हितों के मामले आते हैं तो पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी पार्टी ‘‘हमेशा जानबूझकर चुप्पी साध लेती है।’’ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस से कहा था कि वह अयोध्या में भूमिपूजन को लेकर अपना रुख स्पष्ट करे। 

इसे भी पढ़ें: जानिए 92 साल के उस रामभक्त के बारे में जिसके बिना शायद ना बन पाता राम मंदिर

टीएमसी के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा सांसद सौगत राय ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि उनकी पार्टी को इस मामले पर कुछ भी टिप्पणी करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि मंदिर का निर्माण उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुसार किया जा रहा है। रॉय ने पीटीआई-से कहा, ‘‘भगवान राम सभी के हैं। भगवान पर भाजपा का ‘कॉपीराइट’ नहीं है। भगवा पार्टी को भगवान राम का सांप्रदायिकरण करना बंद करना चाहिए।’’ हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए समारोह का समय सही नहीं था। दमदम से लोकसभा सांसद ने कहा, ‘‘राम मंदिर का निर्माण उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुसार किया जा रहा है। इसलिए, यह सवाल कि हम इसका समर्थन करते हैं या नहीं, उठता ही नहीं। चूंकि देश महामारी की चपेट में है और अर्थव्यवस्था प्रभावित है। हमें लगता है कि समय सही नहीं था।’’ 

इसे भी पढ़ें: असम में राम मंदिर भूमि पूजन के जश्न को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प, सेना ने किया फ्लैग मार्च

टीएमसी सूत्रों के अनुसार, पार्टी इस ‘‘संवेदनशील मुद्दे’’ पर बहुत सतर्क है और किसी भी टिप्पणी को भाजपा और विपक्षी दलों द्वारा संदर्भ से इतर पेश किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को समुदायों के बीच एकता और भाईचारे की अपील की थी। उनकी यह अपील तब आयी थी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़