महाराष्ट्र सरकार ने वर्षा गायकवाड़ के वाहन खरीद को दी मंजूरी, देवेंद्र फडणवीस ने उठाए सवाल

Devendra Fadnavis

तीन जुलाई को जारी एक सरकारी प्रस्ताव में कहा गया है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य के वित्त विभाग की वाहन समीक्षा समिति ने विशेष मामले के तौर पर शिक्षा मंत्री गायकवाड़ के लिए सात सीटों वाले बहु-उपयोगी वाहन खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने राज्यमंत्री वर्षा गायकवाड़ के लिए एक आधिकारिक वाहन खरीदने की खातिर 22.83 लाख रुपये की राशि मंजूर की जिसके बाद विपक्षी दल भाजपा ने कोविड-19 महामारी के बीच शिवसेना की अगुवाई वाली राज्य सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाया। तीन जुलाई को जारी एक सरकारी प्रस्ताव (जीआर) में कहा गया है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य के वित्त विभाग की वाहन समीक्षा समिति ने विशेष मामले के तौर पर शिक्षा मंत्री गायकवाड़ के लिए सात सीटों वाले बहु-उपयोगी वाहन खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के ठाणे में भारी बारिश की वजह से दीवारें ढहीं, कोई हताहत नहीं 

बता दें कि वाहन के लिए कुल लागत राशि 22,83,086 रुपये की मंजूरी दी गई है जिसमें वाहन की लागत, जीएसटी, पंजीकरण शुल्क और अन्य उपकरण शामिल हैं। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने सरकार के इस कदम पर सवाल उठाए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़