महाराष्ट्र : सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई एसयूवी, चार लोगों की मौत

Maharashtra

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में शुक्रवार सुबह एक एसयूवी सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसा सोलापुर-पंढरपुर मार्ग पर कासेगांव के पास सुबह करीब छह बजे हुआ। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हुआ है।

पुणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में शुक्रवार सुबह एक एसयूवी सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसा सोलापुर-पंढरपुर मार्ग पर कासेगांव के पास सुबह करीब छह बजे हुआ। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हुआ है।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने चीन सीमा विवाद पर सरकार को घेरा, दिया बड़ा बयान

पंढरपुर थाने के निरीक्षक किरण अवचार ने कहा, ‘‘ हादसे में हताहत हुए लोग कोल्हापुर जिले के चांदगढ़ तहसील के थे। वे पंढरपुर में भगवान विट्ठल के दर्शन करने जा रहे थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हादसे में एक पुरुष, दो महिलाएं और एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।’’

इसे भी पढ़ें: पत्थरबाजों पर नकेल कसने की तैयारी में MP सरकार, शिवराज बोले- अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करना राज धर्म

उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार, एसयूवी के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते वह सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गया। अवचार ने बताया कि वाहन में कितने लोग सवार थे, इसका पता लगाया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़