महाराष्ट्र: तेल टैंकर हादसे के बाद मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर लगा ट्रैफिक जाम

Maharashtra: Traffic jam on Mumbai-Ahmedabad highway after oil tanker accident

तेल का टैंकर डिवाइडर से टकराया जिससे मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग से जुड़े मार्गों पर जाम लग गया।अधिकारी ने कहा कि, प्रमुख सड़कों पर भीषण जाम के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

ठाणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र में तेल का एक टैंकर बुधवार देर रात सड़क पर लगे ‘डिवाइडर’ से टकरा गया, जिसके कारण मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग के एक जंक्शन और ठाणे शहर के बाहरी इलाके की अन्य प्रमुख सड़कों पर भारी जाम लग गया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के निदेशक संतोष कदम ने बताया कि टैंकर गुजरात से ठाणे के शिलफाटा जा रहा था, तभी बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे शहर के मुख्य मार्ग घोड़बंदर रोड पर एक ‘डिवाइडर’ से टकरा गया, जिससे सड़क पर दोनों ओर तेल फैल गया।

इसे भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेजों में रिक्त पदों के मुद्दे को गंभीरता से लिया गया है: आयोग

मीरा-भायंदर वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे के कारण घोड़बंदर रोड पर दोनों ओर और यहां मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग के प्रमुख जंक्शन पर जाम लग गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रमुख सड़कों पर भीषण जाम के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।’’ कदम ने कहा कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय दमकल विभाग के कर्मी, पुलिस और आरडीएमसी के कर्मी मौके पर पहुंचे। सड़क से तेल साफ करने के लिए पानी की बौछार की गई और रेत डाली गई। वाहनों की आवाजाही अब भी प्रभावित है। कदम ने कहा, ‘‘हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।’’ यातायात को बहाल करने की कोशिश जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़