दिल्ली में कोरोना संदिग्ध ने अस्पताल में किया आत्महत्या का प्रयास

Coronavirus Delhi

पुलिस ने बताया कि शनिवार को रात लगभग 11.30 बजे एक शख्स अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूद गया। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति जमीन पर गिरने से पहले टिन की छत से टकराया और उसके पैर की हड्डी टूट गई।

मध्य दिल्ली के एक अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का संदेह है। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी। पुलिस ने बताया कि 37 वर्षीय व्यक्ति को 31 मार्च को लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इसे भी पढ़ें: गुजरात की कंपनी ने 10 दिनों के अंदर ही सस्ता वेंटिलेटर बनाया

पुलिस ने बताया कि शनिवार को रात लगभग 11.30 बजे वह अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूद गया। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति जमीन पर गिरने से पहले टिन की छत से टकराया और उसके पैर की हड्डी टूट गई। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी स्थिति स्थिर है और उसकी कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़