चीनी माल के खिलाफ आयोजित रैली में मनोज तिवारी का आईफोन खोया

Manoj Tiwari''s iPhone lost in rally organized against Chinese goods
लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेता-गायक और भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी का आईफोन रामलीला मैदान में चीनी सामान के खिलाफ आयोजित एक रैली में खो गया।

नयी दिल्ली। लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेता-गायक और भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी का आईफोन रामलीला मैदान में चीनी सामान के खिलाफ आयोजित एक रैली में खो गया। इसकी आशंका है कि फोन पाकेटमार ने चुराया है। उन्होंने दिल्ली पुलिस को इसकी रिपोर्ट कर दी है कि उनका मोबाइल फोन आईफोन सेवन प्लस उस वक्त खो गया जब वह कल रैली में गये हुये थे।

तिवारी को इसका आभास तब हुआ जब वह आरएसएस की आर्थिक शाखा ‘स्वदेशी जागरण मंच’ द्वारा चीनी सामानों के खिलाफ आयोजित स्वदेशी महा रैली से वापस लौट रहे थे।फोन की कीमत लगभग 55,000 रुपये है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़