जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में लगी भीषण आग, कतार में लगी कारें धू-धू करके सुलगी

Massive fire
ANI
रेनू तिवारी । Jun 8 2022 11:30AM

अभी हाल ही में दिल्ली के मुंडका में लगी आग की आच ठंड़ी भी नहीं हुई थी कि कुछ ही दिनों बाद जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी की कुछ ही देर में सब कुछ जलकर राख हो गया। दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।

दिल्ली । अभी हाल ही में दिल्ली के मुंडका में लगी आग की आच ठंड़ी भी नहीं हुई थी कि कुछ ही दिनों बाद जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी की कुछ ही देर में सब कुछ जलकर राख हो गया। दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन आग ने लाखों का नुकसान किया है। पार्किग की गाड़ियां जलकर खाक हो गयी। 

इसे भी पढ़ें: रूस ने 210 यूक्रेनी लड़ाकों के शव लौटाए, युद्ध में गई कई आम नागरिकों की जान 

दिल्ली अग्निशमन सेवा की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चला है लेकिन आग काफी भयानक थी जिसे बुझाने में दमकल की सात गाड़ियां लगी हुई थी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। आग में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं, और कई ई-रिक्शा जलकर राख हो गए।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: शोपियां में दो मुठभेड़ों में मारे गए तीन आतंकियों में से एक पाकिस्तानी

आपको बता दें कि पश्चिम दिल्ली के मुंडका में महीनेभर पहले आग लगी थी किसे लेकर सरकार काफी दबाव में थी। इस हादसे में लगभग 30 लोग जिंदा जल गये थे और कुछ लोग लापता थे। जिस बिल्डिंग में आग लगी थी उसके बारे में यह तथ्य सामने आया था कि बिल्डिंग के पास फायर एनओसी तक नहीं थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़