Meghalaya Election Exit Poll 2023: मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा के आसार, जानें किसोक कितना वोट शेयर?

मेघालय का एग्जिट पोल सामने आ गया है। इस बार किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। एनपीपी के खाते में 18 से 24, बीजेपी की 4 से 8, कांग्रेस 6 से 12 सीटें रह सकती हैं। यानी कि किसी को भी बहुमत नहीं मिल रहा है। वहीं इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार एनपीपी को 18-24 सीटें मिलने के संकेत हैं। बीजेपी को 4-8 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। कांग्रेस को 6-12 सीटें मिल सकती हैं। जबकि अन्य के खाते में 4-8 सीटें जा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Nagaland & Meghalaya Assembly Elections | नगालैंड में सुबह 9 बजे तक 17.53 फीसदी और मेघालय में 12.06% मतदान हुआ, NPP को BJP और TMC से कड़ी टक्कर
क्या है मेघालय के सियासी समीकरण
सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) सत्ता में बने रहने, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और अन्य क्षेत्रीय दल सत्ता में आने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। घालय विधानसभा में 60 सीटें हैं लेकिन ईस्ट खासी हिल्स जिले की सोहियोंग सीट पर चुनाव यूडीपी के उम्मीदवार एचडीआर लिंगदोह की मौत की वजह से स्थगित कर दिया गया है। सत्तारूढ़ एनपीपी ने 56 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। कांग्रेस और भाजपा 59 सीट पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि तृणमूल कांग्रेस 57 सीट पर किस्मत आजमा रही है। यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीएफ) के 46 उम्मीदवार मैदान में हैं।
इसे भी पढ़ें: Nagaland Exit Poll 2023: नगालैंड में एनडीपीपी को 42 और बीजेपी को 25 प्रतिशत मिल सकते हैं वोट, जानिए एग्जिट पोल के हर अनुमान?
साल 2018 में क्या रहे थे नतीजे
60 विधानसभा सीटों वाले मेघालय में कॉनराड संगमा के नेतृत्व वाली नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के पास इस समय 20 सीटें हैं। इसके अलावा पिछले चुनाव में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) को 8, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ) को 2, भाजपा को 2 और 2 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली थी। ममता बनर्जी की टीएमसी 9 सीटों पर जीत हासिल करने के बाद यहां विपक्ष में रही।
अन्य न्यूज़