भोपाल पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेफ, चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने की जिलों के लिए रवाना

First consignment of Corona vaccine
दिनेश शुक्ल । Jan 13 2021 11:33PM

कोरोना वैक्सीन की पहली खेफ के रूप में 94 हजार डोज मध्य प्रदेश पहुंच चुकी है। अब 16 जनवरी को देश भर में इस महा टीका अभियान की शुरुआत होगी, लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।

भोपाल।मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की पहली खेफ बुधवार को भोपाल पहुँच गई है।  कोरोना से निर्णायक जंग के लिए “तैयार हैं हम” की थीम पर बुधवार को फ्लाइट से 94 हजार वैक्सीन भोपाल पहुंची। सभी गाइड लाइन का पालन करते हुए वैक्सीन के लिए कमला पार्क भोपाल में बनाए गए स्टोरेज सेंटर में भंडारण किया गया है। यहां से 8 जिलों के लिए वैक्सीन पहुंचाने का काम भी प्रारंभ कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: वैभव पवार बने भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्य प्रदेश के नए अध्यक्ष

प्रदेश के  चिकित्सा शिक्षा ‍मंत्री विश्वास सारंग इस एतिहासिक क्षणों का हिस्सा बने। उन्होंने वैक्सीन रखने की व्यवस्था को भी देखा, साथ ही दूसरे जिलों को रवाना हो रही वैक्सीन के समय भी उपस्थित रहे। इस तरह मध्य प्रदेश के लोगों का इंतजार अब खत्म हो चुका है। कोरोना वैक्सीन की पहली खेफ के रूप में 94 हजार डोज मध्य प्रदेश पहुंच चुकी है। अब 16 जनवरी को देश भर में इस महा टीका अभियान की शुरुआत होगी, लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों और मोर्चा के अध्यक्षों की घोषणा

प्रदेश की राजधानी भोपाल के कमला पार्क स्थित वैक्सीन सेंटर में इसे रखा गया है। हेल्थ वर्कर को वैक्सीन देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। भोपाल के स्टेट हेंगर से इंसुलेटेड वैन के जरिए यह वैक्सीन स्टेट वैक्सीन सेंटर तक पहुंचाई गई। डॉ. संतोष शुक्ला, कोविड वैक्सीनेशन अधिकारी ने बताया कि इंसुलेटेड वैन में 7 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को बनाए रखते हुए वैक्सीन को वैक्सीन सेंटर तक लाया गया है।

   

इसे भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में मिला शराब का बड़ा अड्डा, गंदे पानी से बन रही थी शराब

भोपाल स्टेट हैंगर से सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन को क्षेत्रीय वैक्सीनेशन सेंटर ले जाया गया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कोविड वैक्सीन सेंटर पहुँचकर वहाँ पर वैक्सीनेशन का जायजा लिया एवं अपने समक्ष बैतूल के लिए 10 हजार 780, भोपाल के लिए 36 हजार 230, हरदा के लिए 3100, होशंगाबाद के लिए 9 हजार 710, राजगढ़ के लिए 5 हजार 790, सीहोर के लिए 9 हजार 550, रायसेन के लिए 8 हजार 300 एवं विदिशा के लिए 9 हजार 900 डोज को इंसुलेटेड बैन से रवाना किया। ये सभी डोज पहले से चिंहित पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों को दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा और स्वतंत्रता में है भारत की महानता : कैलाश सत्यार्थी

वहां वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में ट्रांसपोर्टेशन का काम प्रारंभ हो गया है। सभी जिले के लिए पदाधिकारी को नियुक्त कर जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है। भोपाल जिले के विभिन्न प्रखंड व अस्पताल में वैक्सीन भेजकर 16 जनवरी से टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़