दुआरे सरकार कार्यक्रम में 29 दिनों में करीब 90 लाख लोगों को फायदा मिला है: ममता

पश्चिम बंगाल में करीब 90 लाख लोगों ने विभिन्न तरह की सेवाएं हासिल कीं। इनमें स्वास्थ्य साथी के तहत 62 लाख लाभार्थी, सात लाख लाभार्थियों ने एससी/ एसटी/ओबीसी प्रमाण पत्र हासिल किए और चार लाख लाभार्थियों ने कृषक बंधु के तहत सहायता प्राप्त की।
बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘यह जानकारी साझा कर खुशी हो रही है कि आज शाम चार बजे तक दुआरे सरकार शिविर में आने वाले लोगों की संख्या दो करोड़ से अधिक हो गई है। मैं एक बार फिर पश्चिम बंगाल सरकार के सभी अधिकारियों को बधाई और धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने सरकारी सेवाएं एवंलाभ लोगों के घर-घर तक पहुंचाना सुनिश्चित किया। इसमें भाग लेने वाले सभी लोगों को भी धन्यवाद।’’ सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक राज्य भर में स्थापित शिविरों में 2.03 करोड़ लोग दौरा कर चुके हैं और रविवार को 2.63 लाख लोग इन शिविरों में आए।Almost 90 Lakh people across West Bengal received different kinds of services. This includes 62 Lakh beneficiaries under Swasthya Sathi, 7 Lakh beneficiaries who received SC/ST/OBC certificates & 4 Lakh beneficiaries who received assistance under Krishak Bandhu. (2/3)
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) January 9, 2021
इसे भी पढ़ें: तृणमूल कांग्रेस बंगाली संस्कृति का नहीं बल्कि अराजकता का करती है प्रतिनिधित्व: जेपी नड्डा
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में करीब 90 लाख लोगों ने विभिन्न तरह की सेवाएं हासिल कीं। इनमें स्वास्थ्य साथी के तहत 62 लाख लाभार्थी, सात लाख लाभार्थियों ने एससी/ एसटी/ओबीसी प्रमाण पत्र हासिल किए और चार लाख लाभार्थियों ने कृषक बंधु के तहत सहायता प्राप्त की।’’ उन्होंने ट्वीट किया कि इसके अलावा भी कन्याश्री, रूपश्री खाद्य साथी जैसे अन्य कार्यक्रमों का लाखों लोगों ने लाभ उठाया।
अन्य न्यूज़












