एनएचआरसी ने असम में मीडियाकर्मी पर हमले को लेकर राज्य पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया

Policemen
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एनएचआरसी ने कहा कि लुमडिंग प्रेस क्लब के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों ने इस कथित घटना की निंदा की है तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पत्रकारों के लिए बेहतर सुरक्षा की मांग की है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने शनिवार को कहा कि उसने इस खबर को लेकर असम पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया है कि इस महीने के प्रारंभ में लुमडिंग रेलवे संस्थान के पास असामाजिक तत्वों के एक समूह ने कथित तौर पर हमला करके एक मीडियाकर्मी को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

एनएचआरसी ने कहा कि लुमडिंग प्रेस क्लब के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों ने इस कथित घटना की निंदा की है तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पत्रकारों के लिए बेहतर सुरक्षा की मांग की है।

एक बयान में, मानवाधिकार आयोग ने कहा कि एनएचआरसी ने ‘‘एक मीडिया रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लिया है जिसमें कहा गया है कि सात सितंबर को असम में लुमडिंग रेलवे संस्थान के पास कुछ असामाजिक तत्वों के एक समूह ने हमला करके एक मीडियाकर्मी को गंभीर रूप से घायल कर दिया।’’

खबर के अनुसार, पुलिस ने मीडियाकर्मी बचा लिया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। नौ सितंबर को एक समाचार पोर्टल ने खबर दी थी कि आधी रात के आसपास जब यहमीडियाकर्मी काम के बाद घर लौट रहा था तब उसपर हमला हुआ।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़