इंदौर में कोरोना से 15 दिन से नहीं हुई कोई मौत, महज 22 मामले ही आए सामने

Indore from Corona
दिनेश शुक्ल । Feb 6 2021 9:32PM

गौरतलब है कि दीपावली के बाद इंदौर में लगातार 17 दिन तक 500 से अधिक नये संक्रमित मिले थे। इसके बाद यह संख्या धीरे-धीरे कम होती गई और करीब दो महीने बाद यहां नये प्रकरणों की संख्या 100 से नीचे पहुंची है।

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना के नये मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के सिर्फ 22 नये मामले ही सामने आए हैं। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 57,669 हो गई है। वहीं, इंदौर में लगातार 15वें दिन भी कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां कोरोना अब तक 924 लोगों की मौत हुई है।

 

इसे भी पढ़ें: वन विभाग के रक्षक को मिलेगा शहीद के समकक्ष दर्जा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए बैठक में निर्देश

इंदौर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूनम गाडरिया ने शनिवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा शुक्रवार देर रात दो हजार से अधिक सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 22 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इन नये मामलों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 57,669 हो गई है। वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। यहां कोरोना के 21 जनवरी के बाद किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। तब से यहां मृतकों की संख्या 924 पर स्थिर है। इधर, इंदौर में कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं और अपने घर पहुंच रहे हैं। यहां अब तक करीब 56,431 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 314 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है। इंदौर में कोरोना का रिकवरी रेट 98 फीसदी के करीब पहुंच गया है।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के मुरैना में पांच वर्षीय मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या

गौरतलब है कि दीपावली के बाद इंदौर में लगातार 17 दिन तक 500 से अधिक नये संक्रमित मिले थे। इसके बाद यह संख्या धीरे-धीरे कम होती गई और करीब दो महीने बाद यहां नये प्रकरणों की संख्या 100 से नीचे पहुंची है। अब लगातार 27वें दिन यहां 100 से कम नये संक्रमित मिले हैं। बता दें कि इंदौर में एक दिन में सर्वाधिक 595 संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़