भारतीय रेलवे के निजीकरण का कोई प्रस्ताव नहीं: गोयल

no-proposal-for-privatization-of-indian-railways-goyal
[email protected] । Jul 10 2019 4:43PM

रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी ने प्रीतम मुंडे के पूरक प्रश्न के उत्तर में सदन में बुधवार को कहा कि सरकार निजी कंपनियों द्वारा ट्रेनों के परिचालन पर भी विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि विचार चल रहा है कि निजी लोग के क्षेत्र इसमें निवेश के लिए आएं और ट्रायल आधार पर परिचालन शुरू करें।

नयी दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि भारतीय रेलवे के निजीकरण का कोई प्रस्ताव नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि रेलगाड़ियों के परिचालन के लिए निजी कंपनियों की भागीदारी समेत विभिन्न विकल्पों की जांच की जा रही है। गोयल ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘‘भारतीय रेल के निजीकरण का कोई प्रस्ताव नहीं है।’’ हालांकि उन्होंने कहा कि यात्रियों को विश्वस्तरीय सेवाएं मुहैया कराने के लिए, भारतीय रेल द्वारा यात्री गाड़ियां चलाने के लिए निजी कंपनियों की भागीदारी समेत विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। गोयल ने कहा कि निजी कंपनियों द्वारा परिचालन के लिए अभी तक किसी भी विशिष्ट यात्री गाड़ी की पहचान नहीं की गयी है।

इसे भी पढ़ें: सोनिया के उठाये रायबरेली कोच फैक्ट्री मुद्दे को रेल मंत्री ने निगमीकरण पर कांग्रेस की दोहरी नीति बताया

बहरहाल सूत्रों के मुताबिक रेलवे ने नयी दिल्ली-तेजस एक्सप्रेस को इस काम के लिहाज से चिह्नित किया है लेकिन कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। उधर रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी ने प्रीतम मुंडे के पूरक प्रश्न के उत्तर में सदन में बुधवार को कहा कि सरकार निजी कंपनियों द्वारा ट्रेनों के परिचालन पर भी विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि विचार चल रहा है कि निजी लोग के क्षेत्र इसमें निवेश के लिए आएं और ट्रायल आधार पर परिचालन शुरू करें। अंगड़ी ने कहा कि इस संबंध में प्रक्रिया चल रही है और अध्ययन चल रहा है। संभव हुआ तो निजी पक्ष द्वारा ट्रेनों का परिचालन कराया जाएगा। रेलवे स्टेशनों के उन्नयन के संबंध में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में अंगड़ी ने कहा कि इस संबंध में सार्वजनिक निजी साझेदारी (पीपीपी) के तहत पहले से काम चल रहा है और स्टेशनों का उन्नयन एक सतत प्रक्रिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़